प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी और सरकार दोनों ही स्तरों पर भ्रष्टाचार और संबंधियों को लाभ पहुंचाने की नीति का विरोध किया. बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने के ठीक बाद अमित शाह ने भी ऐसी ही प्रतिबद्धता जाहिर की, लेकिन लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को अमित शाह का रिश्तेदार बताता था और लाखों की ठगी को अंजाम दे चुका है.
बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल है और संयोग देखिए, जिसे गिरफ्तार किया गया वह ठगी के दौरान अपना नाम पंकज शाह बताता था. आरोपी खुद को अमित शाह का रिश्तेदार बता आगामी उपचुनाव में टिकट दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये वसूल चुका है. आरोपी के पास से ठगी के लाखों रुपये, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का लेटर हेड और मुहर भी बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक, अमित शाह के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी का असली नाम चौधरी कुवंर सिंह है. आरोपी की कद काठी, चेहरा और रुतबा बहुत हद नेताओं की तरह है इसलिए लोग आसानी से उसकी बातों में आ जाते थे. पुलिस ने कुंवर को बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब साढ़े चार लाख रुपये के अलावा सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं.
लखनऊ के एसएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी व्यक्ति चौधरी कुंवर सिंह श्रावस्ती का रहने वाला है. कुंवर ने बहराइच में एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये आगामी उपचुनाव में टिकट दिलवाने के नाम पर वसूले. आरोपी के पैसे लगभग इतने ही रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.