scorecardresearch
 

लखनऊ: पुलिस लाठीचार्ज में घायल सपा कार्यकर्ता को नहीं मिला सही इलाज, अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां ठीक से इलाज नहीं मिल पाने की शिकायत के बाद कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेती पुलिस (फोटो- पीटीआई)
सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेती पुलिस (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में सपा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
  • पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर किया था लाठीचार्ज
  • घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस संकट के दौरान JEE-NEET परीक्षा कराए जाने के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ता जेईई-एनईईटी परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लाठीचार्ज किया.

Advertisement

इसके बाद घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां ठीक से इलाज नहीं मिल पाने की शिकायत के बाद कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना

सपा कार्यकर्ताओं ने जीईई-एनईईटी परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग करते हुए लखनऊ के बंदरिया बाग चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे. पुलिस लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ताओं के सिर भी फट गए थे. हालांकि इसमें कई पुलिसकर्मी भी जख्मी बताए जा रहे हैं.

यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, 'जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उसने साफ कर दिया है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवारवालों की मांग सुनें. याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं. ये जनतंत्र है; मनतंत्र नहीं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement