उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर गईं कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर लिखा है, ''लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले भाजपा के गुंडे कान खोलकर सुन लें, महिलाएं प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनेंगी और उनपर अत्याचार करने वालों को शह देने वाली सरकार को शिकस्त देंगी.
पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा की गयी हिंसा की शिकार अपनी सभी बहनों, नागरिकों के न्याय के लिए मैं राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखूंगी. पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा की गयी हिंसा की शिकार अपनी सभी बहनों, नागरिकों के न्याय के लिए मैं राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखूंगी.''
लखीमपुर खीरी में सपा कार्यकर्ता अनीता यादव से उन्होंने मुलाकात की. अनीता यादव के साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बदसलूकी की गई थी. अनीता से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ, मैंने उनको समझाया कि मैं क्यों आई हूं, मैं इसलिए आई हूं कि वह महिला हैं उनके साथ बहुत अत्याचार हुआ है. यह उनका संवैधानिक हक था उनका अधिकार था कि वह अपना नामांकन पत्र भरें और चुनाव लड़ें.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि नामांकन पत्र भरने के लिए आप सोच सकते हैं उस समय उनको घेर करके पीटा गया. उनकी साड़ी खींची गई उनके कपड़े फाड़े गए तो आप सोच सकते हैं कि उन पर क्या बीती होगी. उनके साथ छोटा सा बच्चा भी गया था. उनके परिवार के साथ इस तरह का अत्याचार हुआ है. पुलिस खड़ी रही और देखती रही. जिस सीओ ने रोकने की कोशिश की उसको आपने सस्पेंड कर दिया. बाकी अधिकारी जो खड़े थे उनको आपने कुछ नहीं किया.
इसपर भी क्लिक करें- कमलनाथ की सोनिया को सलाह- सिद्धू को कमान दी तो चौड़ी हो सकती है पंजाब कांग्रेस में दरार!
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि क्या आप अपने प्रदेश में यही चाहते हैं, देश में यही चाहते हैं कि लोकतंत्र से इस तरीके से धज्जियां उड़ाई जाएं. प्रधानमंत्री जी तारीफ कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी आ कर बधाई दे रहे हैं. पंचायत चुनाव के लिए यूपी के हर जिले में कुछ ना कुछ हुआ है. कहीं हिंसा हुई है तो कहीं बम फूटे हैं तो कहीं पर गोली चली है तो कहीं पर मारपीट हुई है कहीं पर महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है .
प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में महिलाओं को आरक्षण सिर्फ इसलिए दिया गया है कि महिलाओं का अधिकार बने और आप ने यह स्थिति बना दी कि महिला अपना नामांकन भरने जाए और आप उसकी पिटाई करके उसको वहां से नामांकन भी नहीं भरने देंगे यह तो लोकतंत्र नहीं है. मैं मांग करती हूं कि यहां का चुनाव रद्द हो और दोबारा से चुनाव हो.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मैं यही कहूंगी कि जो लोग भी इनके पीछे हैं, चाहे हाई प्रोफाइल लोग हों, चाहे लो प्रोफाइल लोग हों जिन्होंने इन गुंडों को भेजा हो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और जहां- जहां चुनाव के दौरान घटनाएं हुई हैं वहां दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए.
लखीमपुर खीरी में सपा कार्यकर्ता से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचीं.यहां वो पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से मुलाकात करेंगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत 500 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज
उधर, जीपीओ पर प्रियंका गांधी के मौन व्रत धरने पर प्रदेश अध्यक्ष सहित 500 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. लखनऊ के थाना हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने और धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में दर्ज किया गया है.
हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर कल (शुक्रवार) कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित उनके सैकड़ों कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे.
इस दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के धरने पर बैठ गए और मौन धारण कर लिया. पार्क के आसपास लगी जालियों को भी तोड़ा गया. लखनऊ पुलिस ने इस पूरे मामले में हजरतगंज थाने में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक कल किसी पूर्व सूचना के बिना कांग्रेस के नेता गांधी प्रतिमा पर बैठ गए जिसकी वजह से काफी दिक्कत हुई. इस दौरान कोविड-19 का उल्लंघन किया गया. पहले से धारा 144 लगी हुई है उसका उल्लंघन हुआ है. इसके साथ-साथ जब कार्यकर्ता उस पार्क में घुस रहे थे तो सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले पर आगे की कार्रवाई कर रही है.