उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि लड़के की मां उसे PUBG गेम खेलने से मना करती थी. हत्या करने के बाद लड़के ने अपनी छोटी बहन को धमकाकर दूसरे रूम में बंद कर दिया और अपने दोस्तों के साथ पार्टी की. लड़का दो दिन तक मां के शव के साथ रहा, लेकिन जब शव सड़ने लगा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. आरोपी लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
आइए इस घटना को सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं-
शनिवार- आम दिन की तरह इस दिन भी नाबालिग लड़का PUBG खेल रहा था. उसकी मां ने उसको डांटा. शनिवार का दिन बीत गया, लेकिन नाबालिग लड़के के मन में डांट को लेकर टीस थी. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3 बजे वह अपनी मां के कमरे में पहुंचता है और पिता की रिवॉल्वर निकालकर मां की सिर में सटा देता है. सटाने के बाद कहता है- 'बस हो गया, अब नहीं.' फिर ट्रिगर दबा देता है. इतने में मां के बगल में सो रही नाबालिग बहन चौंककर उठ जाती है, जिसे वह धमकाकर दूसरे कमरे में बंद कर देता है.
रविवार- मां की हत्या के बाद उनकी लाश को कमरे में ही आरोपी लड़का छोड़ देता है. लाश की बदबू न आए, इसके लिए वह रूम फ्रेशनर छिड़कता है. इसके बाद वह रविवार सुबह क्रिकेट खेलने के लिए चला गया. उसने पूरे दिन क्रिकेट खेला. वहीं से अपने दो दोस्तों को घर ले आया. तीनों मस्ती करते रहे. एक दोस्त ने पूछा कि आंटी कहां गई हैं? तो आरोपी लड़का कहता है कि चाची के घर. इसके बाद आरोपी लड़का अपने दोस्तों के लिए ऑनलाइन अंडा करी ऑर्डर करता है. दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद फुकरे मूवी भी देखा. इस दौरान बहन एक कमरे में बंद थी. दोस्तों के जाने के बाद शाम वह घर के बाहर टहला भी. मानो सबकुछ नॉर्मल है.
सोमवार- इस दिन भी वह अपनी मां की लाश से आ रही बदबू को खत्म करने के लिए रूम फ्रेशनर को छिड़कता रहता है. इसके साथ ही अपनी नाबालिग बहन को धमकी देता रहता है. वह दूसरे कमरे में बंद थी. वह घर से जब भी बाहर जाता तो बहन को अंदर बंद करके ही जाता था. घर में कुत्ता भी था जो लगातार भौंक रहा था, लेकिन उसे बाहर ही बांधकर रखा था.
इस दौरान पिता समेत कई रिश्तेदार ने महिला के नंबर पर फोन किया, लेकिन लड़का फोन उठाता और बता देता कि मां बाहर गई हैं. इतना कहते ही फोन काट देता था. लड़के के मामा ने कहा कि हम फोन कर रहे थे, लेकिन बहन से बात नहीं हो पा रही थी.
मंगलवार- हत्या के तीसरे दिन जब मां की लाश से दुर्गंध ज्यादा बढ़ गई तो लड़का अपने पिता को कॉल करता है. पिता सेना में हैं और इस समय आसनसोल में पोस्टेड हैं. पिता को वीडियो कॉल करके बताता है कि मां की हत्या कर दी गई और एक बिजली मिस्त्री आया था. पिता, पड़ोसी और लखनऊ में ही रहने वाले अपने भाई को इसकी सूचना देते हैं. पड़ोसी और लड़के के चाचा ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
पुलिस को गुमराह कर रहा था लड़का
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया, 'रात लगभग 9 बजे पीजीआई पुलिस को सूचना मिलती है कि एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची और लड़के ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत काल्पनिक कहानी बनाई, जिसमें उसने कहा कि एक बिजली वाला घर में आया था, उसी ने इस घटना को अंजाम दिया, जब लड़के से बिजली वाली की डिटेल पूछी गई तो वह कुछ बता नहीं पाया.'
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया, 'इस घटना को नाबालिग बेटे ने ही अंजाम दिया है, साथ ही पूछताछ में यह भी पता चला कि नाबालिग लड़का PUBG गेम का एडिक्ट था और उसकी मां उसे PUBG खेलने से मना करती थी, जिससे क्षुब्ध होकर इसने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया है.'
बहन ने कबूला तो आरोपी लड़के ने क्या कहा?
पुलिक की पूछताछ के दौरान बहन ने कबूल लिया कि भाई ने मां को मारा है. इसके बाद आरोपी लड़के ने कहा कि मां मेरी आजादी छिनती थीं, उन्होंने मुझे पर बेवजह पाबंदी लगाकर रखी, जिन्हें मैं तोड़ना चाहता था. उसने बताया था, 'एक दिन 10 हजार रुपए गायब हुए थे, तब मां ने उसको बहुत डांटा था हालांकि पैसा मिल गए थे, लेकिन इस बात से काफी परेशान था.'
आरोपी लड़के ने आगे कहा, 'मेरी कोई गलती नहीं थी, मां ने मुझे मारा था.' इस पूरी वारदात के बारे में बताते हुए एक रिश्तेदार ने कहा कि मां-बेटे में गेम को लेकर लड़ाई होती थी, कई बार मां से लड़ाई होने पर घर छोड़ कर चला जाता था, वह दिन भर में कई घंटे गेम खेलता था, बोर्ड का पेपर की वजह से उसे रोका जाता था लेकिन इतनी बड़ी घटना को अंजाम देगा, यह नहीं पता था.'
अब आगे क्या?
लखनऊ पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. साथ ही उन दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, जो उस दिन पार्टी के लिए घर आए थे. पुलिस इस हत्याकांड के हर पहलू की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में पिता कुछ भी कैमरे के सामने नहीं बोल रहे हैं.