यूपी में एक तरफ जहां भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. वहीं सरकार के कैबिनेट मंत्री भी बारिश से बेहद परेशान हैं. लखनऊ में एक मंत्री ने अपने घर की छत टकपने की शिकायत की है.
योगी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद ये चौंकाने वाली जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर अपने बंगले की खराब हालत के बारे में बताया है. ट्वीट में लिखा है कि मंत्री के बंगले की दयनीय स्थिति है.
दरअसल, सिद्धार्थनाथ सिंह ने जो ट्वीट किया है, उसके साथ एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके सरकारी बंगले की छत से पानी टपक रहा है.
Pathetic condition of minister's bungalow & we hv to still depend on govt agencies, time to look beyond them & bring competition/quality pic.twitter.com/8cJ5ZCiChl
— Sidharth Nath Singh (@sidharthnsingh) August 28, 2017
बताया गया है कि कई बार शिकायत के बाद भी छत की मरम्मत नहीं की गई. जिससे नाराज मंत्री ने खुद इसका वीडियो बनाया और ट्वीट कर दिया.