scorecardresearch
 

कोरोना वायरस की चपेट में आए IPS नवनीत सिकेरा, UP में 1,986 नए मामले

यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में यहां पर 1,986 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में 224 नए केस आए हैं. वहीं गाजियाबाद में 104, वाराणसी में 102 और नोएडा में 90 नए मामले सामने आए.

Advertisement
X
IPS अधिकारी नवनीत सिकेरा (फाइल फोटो)
IPS अधिकारी नवनीत सिकेरा (फाइल फोटो)

Advertisement

  • नवनीत सिकेरा कोरोना की चपेट में आए
  • यूपी में कोरोना के 17264 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नवनीत सिकेरा की गिनती यूपी पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है. वह इंस्पेक्टर जनरल की रैंक पर तैनात हैं.

बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में यहां पर 1,986 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में 224 नए केस आए हैं. वहीं गाजियाबाद में 104, वाराणसी में 102 और नोएडा में 90 नए मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें- राजस्थान फोन टेपिंग मामले में आया नया मोड़, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

प्रदेश में शनिवार को 1108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली. अब तक 28664 लोग ठीक हो चुके हैं. यूपी में कोरोना से अब तक 1108 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 24 मौतें शनिवार को हुईं.

Advertisement

यूपी में कोरोना के 17264 एक्टिव केस हैं. इसमें से 2144 लखनऊ, 1534 गाजियाबाद, 953 नोएडा, 896 कानपुर में हैं. उधर कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ विपक्ष को योगी सरकार को घेरने का मौका मिल गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर अच्छी खबर, स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह से हुआ है. यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है.

देश में कोरोना के कितने मामले

वहीं, देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना के कुल 10,74,976 केस हो गए हैं. अब तक 26,818 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,72,262 हैं. राहत की बात ये है कि अब तक 6,75,499 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement