मौलाना साएम मेहंदी को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएसपीएलबी) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. मिर्जा मोहम्मद अशफाक के इंतकाल के बाद एआईएसपीएलबी का अध्यक्ष पद खाली हो गया था. जिसके बाद बोर्ड ने मेहंदी को अध्यक्ष चुना.
एआईएसपीएलबी ने अवध पॉइंट में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक बुलाई. इस बैठक में बोर्ड के सभी सदस्यों ने तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में अध्यक्ष का चुनाव किया.
इस दौरान मौलाना यासूब अब्बास के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने रजामंदी जताई और मौलाना साएम मेहंदी को बोर्ड का अध्यक्ष चुन लिया गया.
बता दें कि एआईएसपीएलबी के चेयरमैन मोहम्मद अश्फाक का जुलाई में निधन हो गया था. मौलाना अश्फाक (80) को हृदयाघात आया था और वे लारी कार्डियोलॉजी सेंटर में भर्ती थे.
अश्फाक को अप्रैल 2016 में एआईएसपीएलबी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. वे प्रख्यात वक्ता थे और लखनऊ स्थित शिया स्नातकोत्तर कॉलेज में फारसी विभाग के प्रमुख भी रहे थे. वे एआईएसपीएलबी के पूर्व चेयरमैन मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के छोटे भाई थे.