scorecardresearch
 

लखनऊ: पीएम मोदी के जन्मदिन पर शिवसेना ने डिग्रियां जलाकर किया विरोध, कहा- रोजगार दो

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि चाय बनाकर और पकौड़े को तलकर रोजगार को हासिल किया जाए. जबकि लाखों नौजवान युवाओं ने रोजगार पाने के लिए जो पढ़ाई करने में लाखों रुपए खर्च किए हैं और डिग्रियां प्राप्त की हैं उसका क्या?

Advertisement
X
शिवसैनिकों ने लखनऊ में जलाईं अपनी डिग्रियां
शिवसैनिकों ने लखनऊ में जलाईं अपनी डिग्रियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर हुआ विरोध प्रदर्शन
  • शिवसेना की तरफ से लखनऊ में किया गया विरोध प्रदर्शन
  • विरोध प्रदर्शन में शिवसैनिकों ने जला डालीं अपनी डिग्रियां

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शिवसेना ने रोजगार न मिलने पर और बेरोजगारी बढ़ने पर छाती पीटकर विरोध दर्ज कराया. इसके साथ ही साथ पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद मिलने वाली डिग्रियों को भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जलाकर फूंक दिया.

Advertisement

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि चाय बनाकर और पकौड़े को तलकर रोजगार को हासिल किया जाए. जबकि लाखों नौजवान युवाओं ने रोजगार पाने के लिए जो पढ़ाई करने में लाखों रुपए खर्च किए हैं और डिग्रियां प्राप्त की हैं उसका क्या?

अनिल सिंह ने आगे कहा कि मुझे लगता है आज हमारी वो डिग्रियां बेकार हो गईं. व्यथित मन से आज मुझे कहना पड़ रहा है कि मैंने जो स्नातक की डिग्रियां पढ़ाई करके प्राप्त की थीं, चाहे वह बीपीएड, एमपीएड की हों या फिर खेल में प्राप्त तमाम डिग्रियां हों, वह सब बेकार सिद्ध हो गईं. आज मैंने उन सभी डिग्रियों को आहुति दे कर जला दिया. और साथ ही साथ सभी शिवसैनिकों ने अपनी छाती पीट कर भी रोजगार न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया.

Advertisement

शिव सेना प्रदेश अध्यक्ष ने भारत सरकार से मांग की है कि अगर रोजगार के अवसर नहीं मिले और बेरोजगारी इसी तरह बढ़ती रही तो आने वाले समय में स्थिति और भी खराब और भयावह हो जाएगी. जिसके कारण नौजवान इसी तरह सड़क पर उतर कर वह विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार से नाराजगी जताएंगे. प्रदर्शन के दौरान शिवसेना ने भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हम को रोजगार दो, और चौकीदार हाय-हाय जैसे नारे भी लगाए.

 

Advertisement
Advertisement