scorecardresearch
 

फर्जी भर्ती निकालकर ठगी करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार, 40 को बना चुके थे शिकार

वन विभाग में वन संरक्षक, वन दारोगा व वन पाल की फर्जी भर्ती निकालकर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके से तीनों जालसाजों को अरेस्ट किया है.

Advertisement
X
यूपी एसटीएफ ने तीन को अरेस्ट किया
यूपी एसटीएफ ने तीन को अरेस्ट किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 90 तरह की फर्जी आदेश की कॉपियां बरामद हुई हैं
  • यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके से अरेस्ट किया

वन विभाग में वन संरक्षक, वन दारोगा व वन पाल की फर्जी भर्ती निकालकर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके से तीनों जालसाजों को अरेस्ट किया है.

Advertisement

जालसाजों के पास से वन विभाग से जुड़े तमाम दस्तावेज, 400 से अधिक अभ्यर्थियों की मार्कशीट, आधार कार्ड, 90 तरह की फर्जी आदेश की कॉपियां बरामद हुई हैं.  पलिया वन विभाग में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने वाले पर बेरोजगारों से ठगी करने का आरोप लगा है.

पूरा गैंग अब तक 35 से 40 युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर एक करोड़ से अधिक की रकम हड़प चुका था. बता दें कि हाल ही में लखनऊ में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया था. यह शख्स मुख्यमंत्री का ओएसडी  बनकर अफसरों से गलत काम कराने की कोशिश में जुटा था.

लखनऊ पुलिस ने गौतमपल्ली इलाके से शख्स को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार जालसाज ने मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक के नाम पर पीडब्ल्यूडी सचिव समीर वर्मा को फोन किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement