scorecardresearch
 

लखनऊ: एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं दो ट्रेन, टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पटरी पर दो ट्रेनें आमने-सामने आने से हडकंप मच गया. सही समय पर ट्रेन के ड्राइवर की नजर सामने वाली ट्रेन पर पड़ गई और उसने ब्रेक लगा दिया जिससे ट्रेन रुक गई. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोनों ट्रेनें आमने-सामने देख कर यात्रियों की सांसें अटक गई थीं.

Advertisement
X
ट्रेनें आमने-सामने देख कर यात्रियों की सांसें अटक गई थीं (फाइल फोटो)
ट्रेनें आमने-सामने देख कर यात्रियों की सांसें अटक गई थीं (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पटरी पर दो ट्रेनें आमने-सामने आने से हडकंप मच गया. सही समय पर ट्रेन के ड्राइवर की नजर सामने वाली ट्रेन पर पड़ गई और उसने ब्रेक लगा दिया जिससे ट्रेन रुक गई. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोनों ट्रेनें आमने-सामने देख कर यात्रियों की सांसें अटक गई थीं.

यह घटना 15 अगस्त की है. शाम को राजधानी की दिलकुशा गार्डन क्रॉसिंग पर 4294 लखनऊ प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन और 54333 लखनऊ बालामऊ पैसेंजर उत्तर-दक्षिण लाइन से गुजर रही थीं इसी दौरान दोनों को क्रॉसिंग के पास सिग्नल मिलना था. लेकिन बताया जा रहा है कि सिग्नल प्वॉइंट अचानक फेल हो गया.

सिग्नल फेल होने के चलते दोनों ट्रेनें आमने-सामने आ गईं लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिसके चलते ट्रेन रुक गई और हादसा होने से बच गया. बालामऊ पैसेंजर में सवार आलोक चौरसिया ने बताया कि अचानक ब्रेक लगने के बाद ट्रेन में मौजूद लोग घबरा गए थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक घंटे के बाद रूट पर ट्रेनों का आवागमन दोबारा शुरू हो पाया. डीआरएम एके लाहोटी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement