पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शुक्रवार (16 अगस्त) को पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटना अटलजी को सबसे बड़ी और सच्ची श्रंद्धाजलि है. उन्होंने अपने कविता के जरिए इसका जिक्र किया था.'
सीएम ने कहा कि 25 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर 25 फीट ऊंची प्रतिमा लोकार्पण होगा. इसके अलावा 18 आवासीय स्कूल श्रमिकों के बच्चों के लिए खोलने जा रहे हैं. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत काफी लंबे समय से खराब थी. लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया था.
श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शब्दों में,
"भारत जमीन का टुकड़ा नहीं
जीता जागता राष्ट्रपुरुष है"
माँ भारती की सेवा को जीवन का एकमात्र ध्येय बनाकर आजीवन सेवा के प्रण का निर्वाह करने वाले श्रद्धेय अटल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2019Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आजादी के बाद 6 दशक से भी ज्यादा समय तक अटलजी ने मूल्यों और आदर्शों की राजनीति की. वो हम सब के लिए प्रेरणा का श्रोत हैं. अटलजी ने अपनी कविताओं के माध्यम से हम सब को बहुत कुछ सिखाया है.' सीएम योगी ने कहा कि पत्रकार, कवि, राजनेता और एक प्रधानमंत्री के रूप में हम सबने उन्हें देखा है. उन्होंने कहा कि अटल वास्तव में अपने नाम स्वरूप अटल थे.