scorecardresearch
 

UP: बेटा न होने पर शादी के 20 साल बाद दिया तीन तलाक, FIR दर्ज

लखनऊ में एक महिला को उसके पति ने शादी के 20 साल बाद तीन तलाक दे दिया. महिला का आरोप है कि बेटा न होने और दहेज न मिलने पर पति ने तीन तलाक दिया है और उसने दूसरी शादी भी कर ली है.

Advertisement
X
लखनऊ के महानगर थाने का मामला
लखनऊ के महानगर थाने का मामला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2002 में हुई थी दोनों की शादी
  • 20 साल बाद पति ने दिया तीन तलाक

लखनऊ में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है. बेटा ना होने पर युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी भी कर ली. आरोपी विदेश भागने की तैयारी में था. पीड़िता ने मुकदमा लिखाया पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित महिला की एक बेटी है और मायके में रहकर इंसाफ की जंग लड़ रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना महानगर में पीड़िता की शादी 10 जनवरी 2002 को बहराइच में रहने वाले निजाम से हुई थी. निकाह के दौरान दहेज दिया गया था. उसके बाद भी लगातार ससुराल आने पर दहेज के लिए परेशान किया जाता रहा इस दौरान महिला को एक बेटी पैदा हुई है, जिससे ससुराल पक्ष नाराज हो गए.

बेटी से होने से नाराज आरोपी पति ने नवंबर 2021 में पत्नी को मायके छोड़ आया और इस स्टांप पेपर पर दस्तखत करने का दबाव बनाया. तब से महिला अपनी बेटी के साथ मायके में रही. मायके छोड़ने पर पति ने तीन तलाक दे दिया और बेटा ना होने की बात कही. इसके साथ ही दूसरी शादी करने की बात कर रहा था.

इसी दौरान पीड़ित महिला को पता चला कि निजाम ने दूसरी शादी कर ली है और विदेश जाने की तैयारी में है. इसके बाद महिला ने महानगर पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

डीसीपी नॉर्थ जोन एस चिनप्पा के मुताबिक, महिला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है, जांच की जा रही है. आरोप है कि दूसरी शादी कर ली है और बेटा ना होने के साथ दहेज का भी बात कही गई है, जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement