scorecardresearch
 

अब तक करीब 4 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद, यूपी सरकार का दावा

सीएम की इस बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि एजेंसियों ने अब तक किसानों से 711.90 करोड़ रुपये मूल्य के 3.66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी ने उच्चस्तरीय बैठक कर की धान खरीद की समीक्षा
  • अधिकारियों ने सीएम बताया- अब तक 711.90 करोड़ की धान खरीद

यूपी में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और विपक्ष का मानना है कि किसान आंदोलन के कारण सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नुकसान पहुंचेगा. इन सबके बीच बीजेपी भी किसानों को अपने पाले में करने के लिए किसान कार्ड खेलने से नहीं चूक रही. यूपी सरकार का दावा है कि 2021-22 में खरीफ के विपणन सत्र में अब तक 54 हजार से अधिक किसानों से एमएसपी पर लगभग चार लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को किसानों के उत्पादन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम ने इस बैठक में आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के उत्पादन की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार समेत सभी प्रमुख अधिकारी प्रतिदिन खरीद केंद्र का निरीक्षण करें. जिला स्तर पर तैनात नोडल अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि खरीद पारदर्शी प्रक्रिया से हो. उन्होंने कहा कि किसानों की जरुरतों का पूरा ध्यान रखा जाए.

सीएम की इस बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि एजेंसियों ने अब तक किसानों से 711.90 करोड़ रुपये मूल्य के 3.66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य सरकार की एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम ने 54609 से अधिक किसानों से खाद्यान्न की खरीद की. बता दें कि किसानों से सीधी खरीद की सुविधा के लिए राज्य के 75 जिलों में कुल 4020 खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने सीएम की बैठक में ये जानकारी दी कि किसी भी तरह के मौसम में उत्पाद को बचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. गेहूं खरीद की तर्ज पर पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से खरीद की जा रही है. इस खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) के दौरान धान की सुचारू और परेशानी मुक्त खरीद सुनिश्चित करने के लिए किसानों के खेतों के पास खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस सीजन में धान बढ़े हुए एमएसपी पर खरीदा जा रहा है. अधिकारियों का दावा है कि तय मूल्‍यों के अनुसार आम धान की खरीद 1940 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ए धान की खरीद 1960 रुपये प्रति कुंतल की दर से की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement