कानपुर में शुक्रवार को मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे का बड़ा लड़का आकाश दुबे अपनी दादी से मिलने लखनऊ पहुंचा है. लखनऊ स्थित दीप प्रकाश दुबे के घर अपनी दादी सरला दुबे से मिलने के लिए आकाश दुबे वहां पहुंचा है.
दूसरी ओर, विकास दुबे के अंतिम संस्कार के बाद उसकी पत्नी रिचा अपने दोनों बेटों के साथ लखनऊ वापस आ गई. लखनऊ में वह अपनी सास सरला देवी के पास गई, जो विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के घर में आ गई हैं. हालांकि इस दौरान रिचा ने मीडिया से कोई बात नहीं की और न ही कुछ बोला. उनका बड़ा बेटा गेट के बाहर अपनी माता से कुछ पूछता हुआ दिखाई दिया.
घर में बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी. इसे देखकर वह घबरा कर पुलिस से अपनी मां के बारे में पूछता हुआ दिखाई दिया. एसीपी कृष्णा नगर दीपक कुमार के मुताबिक, विकास दुबे की पत्नी रिचा अपने दोनों बच्चों के साथ विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के घर आ गई है. इस समय सभी विकास के भाई के घर में मौजूद हैं, उनके साथ विकास दुबे की मां भी मौजूद हैं.
गौरतलब है कि कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी और दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का शुक्रवार सुबह कानपुर से 17 किमी पहले एनकाउंटर कर दिया गया था. विकास के सीने में तीन, जबकि एक गोली कमर में लगी थी. पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद विकास का शव उसके बहनोई दिनेश तिवारी को सौंपा गया था. अंतिम संस्कार में कुख्यात बदमाश विकास के कुछ करीबी रिश्तेदार मौजूद थे. इस दौरान कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही.