सोमवार यानी 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन के जरिए निगरानी करने का फैसला लिया है. वहीं लखनऊ के 8 विकास खंडों में 641 मतदान केंद्रों पर 1776 बूथ पर पार्टियां रवाना की गई हैं. गौरतलब है कि 25 जिला पंचायत के सदस्यों, 493 ग्राम प्रधानों और 619 क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के साथ साथ 3225 ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए चुनाव सोमवार को होना निर्धारित है.
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को संपन्न कराने के लिए जनपद लखनऊ के 8 विकास खण्डों के रवानगी स्थलों से 641 मतदान केंद्रों के 1776 बूथों के लिए 1776 पोलिंग पार्टियां रवाना की गयीं. इनमें प्रत्येक पार्टी में 4 सदस्यों के साथ कुल 7104 कार्मिक सकुशल सभी बूथों पर पहुंच गए हैं. साथ ही सभी विकास खंडो पर 10 प्रतिशत रिज़र्व भी रखा गया है. बता दें कि यह निर्वाचन 25 जिला पंचायत के सदस्यों, 493 ग्राम प्रधानों के पद, 619 क्षेत्र पंचायत के सदस्यों, और 3225 ग्राम पंचायत के सदस्यों के पद के लिए हो रहा है.
निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने के लिए 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 105 सेक्टर पुलिस ऑफिसर, 26 जोनल मजिस्ट्रेट और 26 जोनल पोलिस ऑफिसर, 08 प्रशासनिक मजिस्ट्रेट और 8 सर्किल ऑफिसर और 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सुपर जोनल पुलिस ऑफिसर तैनात किये गए है. शांति पूर्वक मतदान की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है.