scorecardresearch
 

UP: पत्नी की प्रताड़ना देख सलीम बना राजवीर, अब मिल रही बेटी से रेप की धमकी, खुद को घर में किया बंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक परिवार ने खुद को फ्लैट में कैद कर लिया है. परिवार के मुखिया मुस्लिम थे, जिन्होंने हाल में ही हिंदू धर्म अपना लिया है. इसके बाद से उनके रिश्तेदार जान से मारने और बेटी का रेप करने की धमकी दे रहे हैं. परिवार ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement
X
पत्नी पूनम के साथ पति सलीम उर्फ राजवीर
पत्नी पूनम के साथ पति सलीम उर्फ राजवीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक परिवार दहशत की जिंदगी जी रहा है. हालात यह है कि पिछले एक हफ्ते से परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा है और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. परिवार के मुखिया मुस्लिम थे, जिन्होंने हाल में ही हिंदू धर्म अपना लिया है. इसके बाद से उनके रिश्तेदार जान से मारने और बेटी का रेप करने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement

कहानी शुरू होती है 14 साल पहले से. 2008 में बिहार के रहने वाले सलीम हैदर लखनऊ आए. यहां वह कंप्यूटर क्लास अटेंड कर रहे थे. इसी दौरान उनको पूनम सिंह से प्यार हो गया और 2008 में ही दोनों ने शादी कर ली. सलीम के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन पूनम सिंह के धर्म परिवर्तन करके सामिया सिद्दीकी बनने के बाद वह मान गए.

लेकिन पूनम सिंह उर्फ सामिया सिद्दीकी के ससुर वसीम अकरम खुश नहीं थे. आरोप है कि वसीम अकरम उसे मुसलमान नहीं मानते थे और इस्लाम कबूल करने के लिए प्रतिबंधित मांस खाकर मुस्लिम होने का सबूत देने को कहते थे. शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलते-झेलते पूनम और सलीम तंग आ गए और दोनों ने 2017 में घर छोड़ दिया. 

इसके बाद पूनम सिंह अपने असली नाम से रहने लगी और उनके पति सलीम हैदर ने हिंदू धर्म अपना लिया. फिर सलीम हैदर बन गए राजवीर सिंह बन गए. राजवीर सिंह बनने के बाद सलीम ने घर पर पूजा-पाठ शुरू कर दी. इससे सलीम के पिता और भाई नाराज हो गए और उसे धमकी देने लगे.

Advertisement

पूनम सिंह के मुताबिक, जब उनके ससुराल वालों को पता चला कि सलीम हिंदू बन गया है, तभी से उन्हें बाहुबली मुख्तार अंसारी के नाम पर तो कभी अन्य नेताओं के नाम पर धमकी दिया जाने लगा, और यहां तक कहा गया कि अगर सलीम मुस्लिम से हिंदू बनता है तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे और बेटी के साथ रेप करेंगे.

सलीम उर्फ राजवीर सिंह का कहना है कि मुस्लिम धर्म में काफी ज्यादा अपमानित महसूस हुआ, मेरी पत्नी को जबरन प्रतिबंधित मांस खिलाने के लिए कहा गया, जबरन बलात्कार जैसे प्रयास किए गए, मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मुस्लिम लड़कों से कोई भी हिंदू लड़की शादी ना करें, लव जिहाद से मैं खुद पीड़ित हूं.

पूनम और सलीम को इन दिनों बहुत धमकी मिल रही थी. इस वजह से दोनों ने अपने बेटी के साथ खुद को घर में बंद कर लिया है. पूनम सिंह और राजवीर सिंह का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस के पास जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, मुख्तार अंसारी और यूपी सरकार के एक मंत्री का नाम आने से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

पूनम सिंह अपने पति सलीम हैदर उर्फ राजवीर सिंह और अपनी मासूम बेटी के साथ अपने फ्लैट में पिछले एक हफ्ते से बंद हैं. डर की वजह से बच्ची को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं. पूनम और सलीम ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि हिंदू बनने पर उनकी मदद की जाए और आरोपियों पर कार्रवाई की जाए.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement