scorecardresearch
 

लखनऊः बोरे में मिली महिला की दो टुकड़ों में लाश

लखनऊ के पॉश इलाके अलीगंज में प्लास्टिक के बोरो में दो टुकड़ो में एक 25 वर्षीय महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
Lucknow
Lucknow

लखनऊ के पॉश इलाके अलीगंज में प्लास्टिक के बोरो में दो टुकड़ो में एक 25 वर्षीय महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

घटना अलीगंज के सेक्टर-जे की है. गुरुवार को गश्त पर निकली पुलिस को केंद्रीय विद्यालय के पीछे संदिग्ध बोरे दिखाई दिए. बोरो का मुंह मजबूत तार से बांधा गया था. पुलिस ने जब दोनों बोरों को खुलवाया तो 25 साल की महिला की अधजली लाश दो टुकड़ों में बंधी हुई थी.

अलीगंज के सीओ राजेश कुमार यादव ने कहा, 'पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर कई लोगों से महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई. लेकिन अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.'

पुलिस के मुताबिक महिला की बॉडी तकरीबन तीन दिन पुरानी है और हत्या करके फेंकी गई है. पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान के लिए सभी थानों में महिलाओं की गुमशुदगी को सर्च किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement