लखनऊ के पॉश इलाके अलीगंज में प्लास्टिक के बोरो में दो टुकड़ो में एक 25 वर्षीय महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना अलीगंज के सेक्टर-जे की है. गुरुवार को गश्त पर निकली पुलिस को केंद्रीय विद्यालय के पीछे संदिग्ध बोरे दिखाई दिए. बोरो का मुंह मजबूत तार से बांधा गया था. पुलिस ने जब दोनों बोरों को खुलवाया तो 25 साल की महिला की अधजली लाश दो टुकड़ों में बंधी हुई थी.
अलीगंज के सीओ राजेश कुमार यादव ने कहा, 'पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर कई लोगों से महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई. लेकिन अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.'
पुलिस के मुताबिक महिला की बॉडी तकरीबन तीन दिन पुरानी है और हत्या करके फेंकी गई है. पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान के लिए सभी थानों में महिलाओं की गुमशुदगी को सर्च किया जा रहा है.