बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के दोषी बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जबकि इस मामले को लेकर सियासत दिन पर दिन गरमाती जा रही है. दयाशंकर झारखंड के देवघर में अपने जिन साथियों के साथ घूमते दिखे थे पुलिस अब उनसे पूछताछ करने की तैयारी में है.
लखनऊ पुलिस की कई टीमें फरार दयाशंकर सिंह की तलाश में लखनऊ से लेकर प्रदेश के कई जिलो में खाक छान रही है. लेकिन दयाशंकर झारखंड के देवघर में अपने साथियों के साथ घूमते दिखे थे. जिसकी फोटो सोशल मीडिया में भी वायरल हुई थी. फोटो में साफ दिख रहा है कि दयाशंकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे हैं.
फोटो के वायरल होने के बाद लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी अब दयाशंकर के फोटो में दिखाई दे रहे साथियों और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ करने की तैयारी में हैं. एसएसपी का कहना है कि पुलिस की कई टीमों को दयाशंकर की तलाश में लगाया गया है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा.