scorecardresearch
 

लखनऊ: 15 रेस्तरां, सबसे बड़ा सुपर मार्केट, कैसा है लुुलु मॉल जिसका CM योगी ने किया उद्घाटन

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल का उद्घाटन कर दिया है. इस मॉल को कई मामलों में दूसरों की तुलना में ज्यादा खास माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये मॉल लखनऊ में मनोरंजन का एक बड़ा केंद्र बन सकता है.

Advertisement
X
सीएम योगी ने किया लुलु मॉल का उद्घाटन
सीएम योगी ने किया लुलु मॉल का उद्घाटन

लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल लुलु बनकर तैयार है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका उद्घाटन किया. अब ये आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस मॉल को कई मामलों में दूसरों की तुलना में ज्यादा खास माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये मॉल लखनऊ में मनोरंजन का एक बड़ा केंद्र बन सकता है.

Advertisement

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर ने बताया कि लुलु मॉल का हाइपरमार्केट अभी तक भारत का सबसे बड़ा हाइपरमार्केट है. यह बाकी सुपरमार्केट से कहीं अलग है, यह ग्राहकों को सारी चीजें एक जगह पर लाकर देगा. यहां गेहूं से आटा भुनवाने तक की व्यवस्था रहने वाली है. इस मॉल में आम की भी एक बड़ी वैरायटी रखी जाएगी जो लोगों को आकर्षित करने वाली है.

इस मॉल की खास बात ये भी है कि यहां पर हर जिले का कोई ना कोई प्रोडक्ट देखने को मिल जाएगा. सरकार के one district one product वाले उदेश्य को ये मॉल हकीकत में बदलता दिख रहा है. मॉल के जनरल डायरेक्टर जय कुमार गंगाधर ने बताया कि यह मॉल यूपी के सबसे बड़े मॉल में से है और एक सपने को सच होते देखने जैसा है.

वैसे लुलु मॉल में बच्चों का भी खास ध्यान रखा गया है. यहां पर बड़े स्तर पर एक गेमिंग जोन है जिसका लुत्फ हर वर्ग उठा सकता है. इसमें हर उम्र के लिए झूले लगे हैं. यहां की एक सैर लगाने से बचपन की नुमाइश वाली यादें ताजा होना तय है. गेमिंग जोन के हेड मणिकंदन तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि ये यूपी का सबसे बड़ा गेमिंग जोन है.

Advertisement

इस मॉल की कुछ और खास बिंदुओं पर बात करें तो लुलु मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फुट में बना है. मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी हैं, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. इसके अलावा यहां 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स भी जल्द ही शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement