scorecardresearch
 

Lumpy Virus: ग्रेटर नोएडा में लंपी वायरस की दस्तक, संक्रमित गायों का शेल्टर होम में होगा इलाज

Lumpy Virus: ग्रेटर नोएडा के किसान हरिंदर भाटी ने बताया कि शहर के कई गांव में बीमारी फैल गई है. किसान हरिंदर भाटी का कहना है कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की है लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखिल वार्ष्णेय ने बताया कि जिले में फिलहाल 123 जानवर लंपी वायरस से ग्रसित हैं.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा में लंपी वायरस से गाय बीमार हो रही हैं.
ग्रेटर नोएडा में लंपी वायरस से गाय बीमार हो रही हैं.

Lumpy Virus: राजस्थान समेत कई राज्यों में लंपी वायरस कहर बरपा रहा है. अब इस वायरस ने ग्रेटर नोएडा में भी दस्तक दी है. जिले में अब तक 123 गाय लंपी वायरस से संक्रमित हो गई हैं. हालांकि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. विभाग ने गायों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. विभाग ने कहा है कि संक्रमित गायों को शेल्टर होम (गौशाला की तरह) में रखकर इलाज किया जाएगा. वहीं, किसानों में डर देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के किसान हरिंदर भाटी ने बताया कि शहर के कई गांव में बीमारी फैल गई है. किसान हरिंदर भाटी का कहना है कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की है लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखिल वार्ष्णेय ने बताया कि जिले में फिलहाल 123 जानवर लंपी वायरस से ग्रसित हैं. जिले में अब तक 38500 जानवरों को वैक्सीन लगा दी गई है. 

गाय

वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा

उन्होंने ये भी बताया है कि शासन से 25000 वैक्सीन और मिले हैं, जिन्हें जल्द ही लगा दिया जाएगा. डेस्टिनेशन के लिए 15 टीम बनाई गई हैं. जिले को 15 रिंग एरिया बनाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. फिलहाल, 10 रिंग में वैक्सीन कंप्लीट हो गया है. 5 रिंग रह गए हैं. जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि दादरी विधानसभा इलाके में सबसे ज्यादा गायें संक्रमित हैं.

Advertisement

गौशाला में रखकर इलाज किया जाएगा

वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीमारी को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए वैक्सीनेशन तो किया ही जा रहा है, इसके साथ ही जल्द एक शेल्टर होम (गौशाला) चिह्नित किया जाएगा, जिसमें सड़कों पर घूमने वाली संक्रमित गायों को रखने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. यहां सभी संक्रमित गायों को रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. बीमार गायों को ट्रेस किया जा रहा है.

(रिपोर्ट- अरुण त्यागी)

 

Advertisement
Advertisement