scorecardresearch
 

इखलाक के परिवार को वायुसेना इलाके में कर सकते हैं शिफ्टः वायुसेना प्रमुख

वायुसेना दादरी के बिसहेड़ा गांव में मारे गए इखलाक के परिवार को गांव से ले जा सकती है. इखलाक के बेटे मोहम्मद सरताज वायुसेना में हैं. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि इस परिवार को किसी वायुसेना इलाके में ले जाने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement
X

वायुसेना दादरी के बिसहेड़ा गांव में मारे गए इखलाक के परिवार को गांव से ले जा सकती है. इखलाक के बेटे मोहम्मद सरताज वायुसेना में हैं. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि इस परिवार को किसी वायुसेना इलाके में ले जाने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement

दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है यह मौतः राहा
अरूप राहा ने ऐसी घटनाओं को अस्वीकार्य करार दिए जाने पर जोर दिया. बोले- मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना या हादसा कहूंगा. हम परिवार के संपर्क में हैं. राहा ने वायुसेना दिवस से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही. वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर को है.  

जरूरी सुरक्षा दे रहे हैं
राहा ने बताया कि परिवार को सुरक्षा की जो भी जरूरत है, वह दी जा रही है. हम उसके साथ हैं और हमारे लोग परिवार का सहयोग कर रहे हैं. वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि सरताज फिलहाल चेन्नई में तैनात हैं.

बेटा गंभीर रूप से घायल
गौमांस खाने की अफवाह के कारण उनके पिता इखलाक की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उनका छोटा बेटा दानिश गंभीर रूप से घायल है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement