scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर से खुलेंगे मदरसे, कोरोना महामारी के चलते थे बंद

योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता और सहायता प्राप्त मदरसों को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि, इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुलेंगे मदरसे
  • यूपी में चरणबद्ध तरीके से खोल जा रहे स्कूल

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से बंद मदरसों को 1 सितंबर से खोला जाएगा. यूपी सरकार ने कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए मदरसों को खोलने का फैसला किया है. इससे पहले राज्य में सभी स्कूलों को भी चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. 

Advertisement

योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता और सहायता प्राप्त मदरसों को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि, इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. 

1 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल 
नंद गोपाल नंदी ने बताया कि राज्य के सभी स्कूलों में 23 अगस्त से क्लास 6 से 8 के बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. इसके अलावा क्लास 1 से 5 तक के बच्चों के स्कूल भी 1 सितंबर से खोले जाने हैं. उन्होंने कहा, कोरोना के चलते बंद चल रहे मदरसों को भी पूरी तरह से खोला जाएगा. उन्होंने कहा, 1 सितंबर से मदरसों में ऑफलाइन तरीके से पढ़ाई शुरू की जाएगी. 

16 अगस्त से खुले 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल
उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है. ऐसे में योगी सरकार ने दूसरी लहर में बंद किए गए स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जा रहे हैं. 16 अगस्त से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले गए हैं. अभी 6-8 कक्षा के स्कूल भी खुल गए हैं. 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल भी खोले जाने हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement