scorecardresearch
 

आखिर क्यों व्हील चेयर का इस्तेमाल करता है मुख्तार अंसारी, सांसद भाई ने बताया

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और यूपी के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि वह अब सीनियर सिटीजन है. मुख्तार के बाल पक गए हैं. हाई ब्लड प्रेशर के साथ मधुमेह की भी शिकायत है.

Advertisement
X
व्हीलचेयर पर बाहर आया था मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
व्हीलचेयर पर बाहर आया था मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्तार को हाई बीपी के साथ मधुमेह भी है- अफजाल अंसारी
  • गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं मुख्तार के बड़े भाई अफजाल

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है. पंजाब के रोपड़ की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेकर आने के लिए यूपी पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है. इस समय मुख्तार को लेकर दो बातों की चर्चा हो रही है. 31 मार्च को जब रोपड़ जेल से मुख्तार को लेकर पुलिस निकली, तब जिन दो बातों पर सबसे पहले नजर पड़ी उनमें पहली बात थी यूपी नंबर की एम्बुलेंस और दूसरा व्हील चेयर पर बैठा मुख्तार.

Advertisement

मुख्तार अंसारी को 31 मार्च से पहले इस तरह से नहीं देखा गया था. मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस को लेकर भी सवाल उठे. कई चर्चाओं ने भी जन्म ले लिया कि आखिर एक यूपी नंबर की एम्बुलेंस से मुख्तार पंजाब में कैसे चल रहा है. मुख्तार के व्हीलचेयर पर बाहर आने को लेकर यह चर्चा भी शुरू हो गई कि आखिर मुख्तार को हुआ क्या है जो वह व्हीलचेयर पर निकला है.

इस मामले में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और यूपी के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि वह अब सीनियर सिटीजन है. मुख्तार के बाल पक गए हैं. हाई ब्लड प्रेशर के साथ मधुमेह की भी शिकायत है. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने साथ ही यह भी कहा कि मुख्तार अंसारी को इन सब बीमारियों के साथ ही पीठ दर्द की भी शिकायत है.

Advertisement

हालांकि, अफजाल अंसारी ने एम्बुलेंस को लेकर बात करने से इनकार कर दिया. अफजाल ने कहा कि उन्होंने एम्बुलेंस देखी नहीं है इसलिए कमेंट नहीं करेंगे. बेहतर होगा कि प्रशासन से पूछा जाए. अफजाल अंसारी के मुताबिक उनको जानकारी है कि स्लीप डिस्क की समस्या हुई है जिसकी वजह से मुख्तार हो सकता है कि व्हीलचेयर पर बैठकर आया हो.

अफजाल अंसारी ने साथ ही यह भी कहा कि मुख्तार अंसारी पिछले 15 साल से जेल में बंद है लेकिन जब भी उसका वीडियो या फोटो दिखाया जाता है, वह पुराना दिखाया जाता है. वे वीडियो या फोटो उस समय के दिखाए जाते हैं जब मुख्तार जवान था.

 

Advertisement
Advertisement