प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी. बुधवार सुबह 8 बजे उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद 12 बजे उन्हें भूमि समाधि दी जाएगी. उन्हें बाघंबरी मठ के बगीचे में समाधि दी जाएगी. उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.
दरअसल, महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला था. उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला. इसमें उन्होंने आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इस मामले में अभी तक आनंद गिरि और आद्या तिवारी की गिरफ्तारी हो चुकी है.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में?
अपने सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने लिखा, मैं नरेंद्र गिरि 13 सितंबर 2021 को आत्महत्या करने जा रहा था. लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया. आज जब हरिद्वार से सूचना मिली है कि एक दो दिन में आनंद गिरि कम्प्यूटर के माध्यम से किसी महिला और लड़की के साथ गलत काम करते हुए फोटो वायरल कर देगा. सोचा था सफाई दूं पर बदनामी का डर था. मैं जिस सम्मान से जी रहा हूं, तो बदनामी से मैं कैसे जिऊंगा. आनंद गिरि का कहना है कि महाराज कहां तक सफाई देता रहूंगा. इससे दुखी होकर मैं आत्म हत्या करने जा रहा हूं. मेरी मौत की जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की होगी. प्रयागराज के सभी पुलिस अधिकारियों से मैं अनुरोध करता हूं कि उन पर एक्शन लिया जाए. मेरे हत्या के जिम्मेदार उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकी मेरी आत्मा को शांति मिले.
महंत जी के दोषियों को सजा दिलाएंगे- बलबीर गिरि
महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में महंत बलबीर गिरि को उत्ताधिकारी बनाने का जिक्र किया है. नरेंद्र गिरि की मौत पर महंत बलबीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, महंत जी के साथ जिन लोगों ने ये सब किया है, उनको हम लोग अंदर भिजवा के ही रहेंगे. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. गुरुजी अपनी बातों को किसी को नहीं बताते थे. उन्हें पीड़ा होती थी, तो वे खुद सहन करते थे. किसी शिष्य को कुछ नहीं बताते थे. मैं गुरुजी के साथ रहा हूं, मैं जानता हूं कि उन्हीं ने अपनी हैंडराइटिंग में ये सुसाइड लेटर लिखा है.
महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में महंत बलबीर गिरि को उत्ताधिकारी बनाने का जिक्र किया है. नरेंद्र गिरि की मौत पर महंत बलबीर ने कहा, महंत जी के साथ जिन लोगों ने ये सब किया है, उनको हम लोग अंदर भिजवा के ही रहेंगे. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. गुरुजी अपनी बातों को किसी को नहीं बताते थे. उन्हें पीड़ा होती थी, तो वे खुद सहन करते थे. किसी शिष्य को कुछ नहीं बताते थे. मैं गुरुजी के साथ रहा हूं, मैं जानता हूं कि उन्हीं ने अपनी हैंडराइटिंग में ये सुसाइड लेटर लिखा है.
बुधवार सुबह 8 बजे महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद उन्हें 12 बजे बागांबरी मठ के बगीचे में भू-समाधि दी जाएगी.
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने पुजारी आद्या तिवारी को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के मामले में एसआईटी का गठन कर दिया है. इस मामले में अब विशेष जांच दल ही जांच करेगा.
अपने सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने लिखा, मैं नरेंद्र गिरि 13 सितंबर 2021 को आत्महत्या करने जा रहा था. लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया. आज जब हरिद्वार से सूचना मिली है कि एक दो दिन में आनंद गिरि कम्प्यूटर के माध्यम से किसी महिला और लड़की के साथ गलत काम करते हुए फोटो वायरल कर देगा. सोचा था सफाई दूं पर बदनामी का डर था. मैं जिस सम्मान से जी रहा हूं, तो बदनामी से मैं कैसे जिऊंगा. आनंद गिरि का कहना है कि महाराज कहां तक सफाई देता रहूंगा. इससे दुखी होकर मैं आत्म हत्या करने जा रहा हूं.
मेरी मौत की जिम्मेदारी आनंद गिरि, अघा तिवारी और संदीप तिवारी की होगी. प्रयागराज के सभी पुलिस अधिकारियों से मैं अनुरोध करता हूं कि उन पर एक्शन लिया जाए. मेरे हत्या के जिम्मेदार उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकी मेरी आत्मा को शांति मिले.
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में ब्रह्मचारी कुटि के स्वामी ओम भारती ने आनंद गिरि को लेकर खुलासा किया है. स्वामी ओम भारती ने आजतक को बताया कि आनंद गिरि (Anand Giri) एक हिस्ट्रीशीटर है, लॉकडाउन के दौरान उसने नोएडा की सेक्टर 82 में मौजूद ब्रह्मचारी कुटि पर कब्जा करने की कोशिश की थी. दरअसल, आनंद गिरी को पुलिस ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में गिरफ्तार किया है.
प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी के सरकारी गनर को पूछताछ व अन्य जानकारी के लिए पुलिस की विशेष टीम ने बुलाया. गनर अजय सिंह नरेंद्र गिरी का काफी करीबी था. जमीन खरीदने को लेकर भी चर्चा में आया था.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत अफसोस है कि नरेंद्र गिरि जी ने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया. जिस भी तरह के सवाल उठ रहे हैं, उसकी जांच होनी चाहिए. एक सिटिंग जज की अगुवाई में इस जांच को किया जाना चाहिए.
क्लिक करें: नरेंद्र गिरि केस: दो नेता और एक अफसर से पूछताछ करेगी पुलिस, गुरु-शिष्य में कराया था समझौता
क्लिक करें: संपत्ति का विवाद या वीडियो से ब्लैकमेलिंग? महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड की कई एंगल से जांच
नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है. नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच 26 मई को हुए समझौते के दौरान जो तीन अन्य लोग मौजूद थे, पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नरेंद्र गिरि महाराज के निधन से हम सभी दुखी हैं. साल 2019 के प्रयागराज कुंभ के दौरान नरेंद्र गिरि की ओर से पूरा सहयोग दिया गया था. सीएम योगी ने कहा कि साधु समाज से जुड़ी समस्या हो या फिर प्रयागराज से जुड़ी कोई दिक्कत हो, महंत नरेंद्र गिरि द्वारा हमेशा सहयोग देते थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल की घटना को लेकर पुलिस की एक टीम जांच कर रही है, एडीजी जोन, आईजी रेंज समेत अन्य अधिकारी मिलकर जांच में जुटे हैं. एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी अवश्य सज़ा पाएगा. सीएम बोले कि संवेदनशील मामले में अनावश्यक बयानबाजी से बचें, जांच एजेंसी को काम करने दें और जो दोषी है उसे सजा दी जाएगी. सीएम योगी ने बताया कि बुधवार को नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम होगा, उसी के बाद समाधि दी जाएगी.
महंत नरेंद्र गिरी की रहस्यमय मौत का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा है. सुनील कुमार चौधरी ने निजी तौर पर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करवाने का आदेश देने की गुहार कोर्ट से लगाई है.
महंत नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. संत समाज ने इस मांग को उठाया है, इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है, तो सीबीआई से भी जांच करवाई जाएगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज पहुंच महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धाजंलि दी. योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत अन्य तमाम नेता और सांसद मौजूद रहे.
Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath pays last respects to President of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Narendra Giri, at his Baghambari Math located residence. pic.twitter.com/fNNMMRtGaP
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह ही प्रयागराज पहुंचेंगे. प्रयागराज में सीएम योगी यहां पर महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे. उनके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत अन्य कई नेता भी प्रयागराज में पहुंचेंगे.
महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर मंगलवार को बाघंबरी मठ की बैठक होगी. मठ में पंच परमेश्वर की मीटिंग होनी है, जिसमें अध्यक्ष रविंद्र पुरी, सचिव ओंकार पुरी समेत अन्य लोग शामिल होंगे. प्रयागराज में सुबह से ही संतों का पहुंचना जारी है और नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी जा रही है.