अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की जा रही है. सोमवार को प्रयागराज के अपने मठ में नरेंद्र गिरि का शव मिला था, वह फांसी पर लटके हुए थे. पुलिस अभी इस मामले की जांच एक आत्महत्या के मामले के तौर पर कर रही है. वहीं, अब पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कराने की मांग उठने लगी है.
महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर अभी क्या ताज़ा अपडेट है, एक नज़र डाल लीजिए...
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: सोमवार को नरेंद्र गिरि की मौत हुई, अब प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है, इस एफआईआर में नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि का भी नाम दर्ज है.
तीन लोगों पर है शक: एफआईआर में जिस आनंद गिरि का नाम है, पुलिस ने सोमवार को ही हरिद्वार से उन्हें हिरासत में लिया. आनंद गिरि पर नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
आनंद गिरि के अलावा प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को हिरासत में लिया गया है. सुसाइड नोट के आधार पर ही इन तीन लोगों पर सबसे पहला शक गया है और अब पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है.
सुसाइड नोट से क्या खुलासा हुआ: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को जब शव मिला, तब पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था. ये सुसाइड नोट 6-7 पेज का था, जिसमें नरेंद्र गिरि ने कई बातों का ज़िक्र किया था.
सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया है. सुसाइड नोट में प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी का नाम भी है. इसके अलावा सुसाइड नोट में मठ से जुड़ी बातें, अपने शिष्यों को लेकर बातें कही गई हैं.
शिष्य ने किए कई अलग दावे: महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य निर्भय द्विवेदी ने आजतक से खास बातचीत में कई अहम मुद्दे उठाए. निर्भय द्विवेदी के मुताबिक, नरेंद्र गिरि बड़े अक्षर में लिखते थे. बीते दिन महंत नरेंद्र गिरि से कोई मिलने आने वाला था, तब महंत जी ने सभी से कहा था कि कोई उन्हें परेशान ना करे.
महंत नरेंद्र गिरि के निधन से पहले उनकी दिनचर्या सामान्य ही रही थी, जिसमें सुबह उठकर चाय, बाद में सभी के साथ खाना शामिल रहा. निर्भय द्विवेदी के मुताबिक, सुसाइड नोट के अलावा नरेंद्र गिरि ने अपना एक वीडियो भी बनाया.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की अचानक मौत होने से संत समाज में रोष है और हर कोई इस पूरे मामले की जांच करवाना चाहता है. संत समाज ने सीबीआई जांच की मांग की है, सरकार की ओर से कहा गया है कि जिस जांच की जरूरत होगी, वो करवाई जाएगी. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कई सबूत मिले हैं, इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.