जाट आरक्षण की मांग एक एक बार फिर जोर पकड़ सकती है. जाट संगठनों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए उत्तर प्रदेश के बागपत में महापंचायत बुलाई गई.
5 लाख जाट लड़ाके दिल्ली कूच करेंगे
जाटों की ये महापंचायत बागपत के बामनोली गांव में बुलाई गई थी. इस महापंचायत में फैसला लिया गया की जल्द ही 5 लाख जाट लड़ाके दिल्ली के लिए कूच करेंगे और दिल्ली में होने वाली दूध, पानी और बिजली की सप्लाई बाधित करेंगे.
हार्दिक पटेल से समर्थन मिलने का दावा
जाट संगठनों से जुड़े लोगों ने यह भी दावा किया है की उन्हें गुजरात से पटेल आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल का भी समर्थन मिल गया है और कई दूसरे संगठन भी उनका समर्थन कर रहे हैं. बागपत के बाद महापंचायतें उत्तर प्रदेश के हिस्सों में पंचायत की जाएंगी. इस महापंचायत में जाट महिलाएं भी शामिल हुईं.
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान समेत कई प्रदेशों के लोग महापंचायत में शमिल हुए.