scorecardresearch
 

UP: किराए के विवाद में विदेशी नागरिक ने टैक्सी ड्राइवर की कैंची घोंपकर की हत्या, मचा हड़कंप

पड़ोसी देश नेपाल के एक नागरिक ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक टैक्सी चालक की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रोगी है. वह गोरखपुर से टैक्सी किराए पर लेकर महराजगंज आया था. यहां विवाद के बाद उसने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने आरोपी विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में भाड़े के विवाद को लेकर एक विदेशी नागरिक ने कैंची से गोदकर टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से ठीक नहीं है. वारदात के बाद पुलिस ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

गाड़ी में आरोपी का बैग छूट गया था, जिसकी मदद से पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, यूपी के महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक टैक्सी चालक की उसकी कार में लाश मिली थी.

अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर टैक्सी चालक की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 12 घंटे तक छानबीन के बाद पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

टैक्सी के किराए को लेकर हुआ था मामूली विवाद

आरोपी का नाम दर्शल बताया जा रहा है. वह गोरखपुर से कार बुक करके नौतनवा आया था. यहां टैक्सी के किराए को लेकर उसका कार के ड्राइवर के साथ विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी ने कैंची घोंपकर टैक्सी चालक की हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी टैक्सी में ही अपनी बैग को छोड़कर भाग गया था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली. इसके बाद कार में मिले बैग में कुछ कागजात पुलिस के हाथ लगे.

इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बताया, "हत्या का आरोपी नेपाल का रहने वाला है और मानसिक रूप से ठीक नहीं था. मामूली बात पर गुस्सा आने पर उसने कैंची से ड्राइवर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है."

Advertisement
Advertisement