scorecardresearch
 

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः महराजगंज में बीजेपी ने लगाया जीत का छक्का, रविकांत पटेल जीते

महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में रविकांत की जीत के साथ ही बीजेपी ने जीत का छक्का लगा दिया है. साल 1995 से ही महराजगंज जिला पंचायत पर बीजेपी का कब्जा बरकरार है.

Advertisement
X
बीजेपी के रविकांत पटेल विजयी
बीजेपी के रविकांत पटेल विजयी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साल 1995 से बीजेपी का कब्जा बरकरार
  • चार बार विपक्ष में रहते हुए भी जीती है बीजेपी

यूपी के महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार रविकांत पटेल ने एकतरफा मुकाबले में निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार दुर्गा यादव को नौ के मुकाबले 38 वोट पाकर हरा दिया. महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में रविकांत की जीत के साथ ही बीजेपी ने जीत का छक्का लगा दिया है. साल 1995 से ही महराजगंज जिला पंचायत पर बीजेपी का कब्जा बरकरार है.

Advertisement

विजयी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी रविकांत को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल पटेल ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. जिले में जिला पंचायत के 47 वार्ड हैं. जिले की 47 में से केवल सात सीटों पर ही बीजेपी जीत सकी थी. वहीं सपा को आठ सीटों पर विजश्री मिली थी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के टिकट पर तीन-तीन जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीते थे. जिला पंचायत चुनाव में सबसे अधिक 26 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे थे लेकिन जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जितनी सीटों पर बीजेपी हारी थी, करीब उतने ही वोट से पार्टी ने अध्यक्ष के चुनाव में जीत भी हासिल किया. बीजेपी को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में 47 में से 40 सीट पर हार मिली थी.

बीजेपी उम्मीदवार रविकांत ने अपने प्रतिद्वंदी को 38 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया. रविकांत के मुकाबले सपा ने दुर्गा प्रसाद यादव को चुनाव मैदान में उतारा था. गौरतलब है कि जिला पंचायत के पिछले कार्यकाल के अंतिम समय में बीजेपी धोखा खा चुकी थी. बीजेपी ने पिछली बार अध्यक्ष के लिए प्रभु दयाल का समर्थन किया था. प्रभु दयाल कार्यकाल के अंतिम समय में बीजेपी छोड़कर सपा की साइकिल पर सवार हो गए थे.

Advertisement

बीजेपी ने नामांकन के ठीक एक दिन पहले रविकांत पटेल उर्फ कल्लू को अपना उम्मीदवार घोषित किया. मुख्य रूप से गल्ला व्यवसायी कल्लू जिला पंचायत सदस्य के लिए पिछले चुनाव में उतरे थे लेकिन तब वे हार गए थे लेकिन दो महीने बाद हुए ग्राम प्रधान के चुनाव में वे जीत गए थे. इस चुनाव में बीजेपी ने उन्हें फिर से जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी बनाया और इस बार कल्लू की चुनावी नैया पार हो गई.

दिग्गजों की हार के बाद चमका रविकांत का सितारा

जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने और अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित होने के पहले तक रविकांत पटेल कहीं चर्चा में नहीं थे लेकिन जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बीजेपी के उन दिग्गजों की हार के बाद रविकांत का सितारा चमक गया जो अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार थे. नामांकन के दिन सिसवा विधायक के साथ-साथ रहने और पटेल बिरादरी का होने की वजह से उनके विधायक प्रेम सागर पटेल का करीबी होने की चर्चा भी चलने लगी थी लेकिन बीजेपी का बड़ा खेमा रविकांत को सांसद पंकज चौधरी का करीबी बताता है.

सांसद के परिवार से बाहर के तीन अध्यक्ष

महराजगंज के जिला बनने के बाद से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी के सांसद पंकज चौधरी के बड़े भाई प्रदीप चौधरी पहले अध्यक्ष चुने गए. प्रदीप चौधरी इसके बाद भी दो बार अध्यक्ष बने. एक बार सांसद पंकज चौधरी की मां उज्ज्वला चौधरी भी जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं. सीट आरक्षित होने पर साल 2010 के चुनाव में सांसद के करीबी नंदलाल अंबेडकर की पत्नी धर्मा देवी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थीं.

Advertisement

पनेवा पनेई ग्राम पंचायत की रहने वाली धर्मा देवी पांच साल के कार्यकाल में अपने गांव की सड़क तक नहीं बनवा पाई थीं जिसके बाद सांसद पर आरोप लगता रहा कि परिवार के बाहर के जितने भी जिला पंचायत अध्यक्ष बने, सभी रिमोट से संचालित होते रहे हैं. साल 2015 के चुनाव में सांसद के भतीजे को चुनाव मैदान में शिकस्त मिली थी जिसके बाद बीजेपी ने प्रभुदयाल चौहान पर भरोसा जताया था. प्रभु दयाल के पाला बदलने के बाद उनका पावर सीज कर मनमाने तरीके से अधूरे कार्य पूरे कराए गए. अब रविकांत पटेल उर्फ कल्लू जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. रविकांत सांसद पंकज चौधरी के परिवार से बाहर के महज तीसरे जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.

11.05 बजे पड़ा पहला वोट, 3.15 पर आया नतीजा

कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 11.05 बजे पहला वोट पड़ा. शाम 3.15 बजे महराजगंज जिला पंचायत चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया था. मतदान की प्रक्रिया 2.30 बजे तक पूरी हो गई थी. मतगणना 3 बजे शुरू हुई थी. सांसद पंकज चौधरी, बीजेपी के जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास समेत अन्य पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की जीत को पार्टी की नीतियों की जीत बताया है.

मुस्लिम सदस्यों ने भी बीजेपी पर जताया भरोसा 

Advertisement

जिला पंचायत के चुनाव में सपा के आठ सदस्य जीते थे और 10 मुस्लिम प्रत्याशी भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर आए थे. सपा मुस्लिम सदस्यों और निर्दलीयों के वोट के भरोसे जीत का दावा कर रही थी. कांग्रेस और बसपा के भी तीन-तीन सदस्य चुनाव जीतकर आए थे. सपा को इनके वोट मिलने की भी आस थी लेकिन नतीजे आए तो सपा को कुल नौ वोट ही मिले. अधिकतर मुस्लिम सदस्यों ने भी रविकांत के पक्ष में मतदा किया.

Advertisement
Advertisement