scorecardresearch
 

कार्तिक पूर्णिमा पर मथुरा में होगा महारास, हेमा मालिनी देंगी प्रस्तुति, BJP सांसद बोलीं- यह मेरा ड्रीम था

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यूपी के मथुरा (UP Mathura) में भव्य महारास का आयोजन किया जाएगा. इस महारास में सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) प्रस्तुति देंगी. हेमा मालिनी का कहना है कि यह उनका सपना था, जो अब पूरा होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है.

Advertisement
X
महारास में हेमा मालिनी देंगी प्रस्तुति. (File Photo)
महारास में हेमा मालिनी देंगी प्रस्तुति. (File Photo)

उत्तर प्रदेश के मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर मथुरा के जवाहर बाग में महारास करेंगी. इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उनका सपना था कि वह मथुरा में महारास करें. उनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है.

Advertisement

हेमा मालिनी ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ महारास किया था, उसी प्रकार कार्तिक पूर्णिमा पर वह अपनी टीम के साथ महारास की भव्य प्रस्तुति देंगी. उनका कहना है कि उनके महारास को देखने के लिए लखनऊ, मुंबई व दिल्ली से भी लोग आ रहे हैं. भगवान कृष्ण के भक्त बड़ी संख्या में इस महारास को देखने पहुंचेंगे

सांसद बोलीं- 22 सदस्यों की टीम के साथ होगा महारास

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि 22 सदस्यीय टीम के साथ वह महारास की भव्य प्रस्तुति देने वाली हैं. महारास को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच सकते हैं. हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया है, वह इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे.

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है कार्तिक पूर्णिमा

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है. यह दिन विशेष है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध किया था. इस दिन को त्रिपुरी पूर्णिमा भी कहा जाता है.

मान्यता यह भी है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के मत्स्यावतार का जन्म हुआ था. इस दिन गंगा स्नान करना चाहिए. पूरे वर्ष गंगा स्नान का फल प्राप्त होता है. आमतौर पर इस दिन गंगा स्नान के बाद दीप-दान किया जाना चाहिए. इस दीप-दान को दस यज्ञों के समान माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement
Advertisement