scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा केस, 84 की मौत, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण बढ़ा

महाराष्ट्र में कोरोना ने इस साल के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे इस राज्य में पिछले 24 घंटों में 23,179 नए मामले दर्ज किए गए, जो इस साल में एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. राज्य में एक दिन में 84 लोगों ने दम तोड़ दिया है. महाराष्ट्र में आज सबसे ज्यादा 2692 मामले नागपुर और 2612 केस पुणे से आए. पिछले 24 घंटे में मुंबई में  2377 लोग पॉजिटिव पाए गए.  

Advertisement
X
महाराष्ट्र में कोरोना का उत्पात
महाराष्ट्र में कोरोना का उत्पात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी
  • 24 घंटे में आए 23 हजार से ज्यादा मामले
  • दिल्ली में भी पैर पसार रहा कोरोना

महाराष्ट्र में कोरोना ने इस साल के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे इस राज्य में पिछले 24 घंटों में 23,179 नए मामले दर्ज किए गए, जो इस साल में एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. राज्य में एक दिन में 84 लोगों ने दम तोड़ दिया है. महाराष्ट्र में बुधवार को सबसे ज्यादा 2692 मामले नागपुर और 2612 केस पुणे से आए. पिछले 24 घंटे में मुंबई में  2377 लोग पॉजिटिव पाए गए.  

Advertisement

आज महाराष्ट्र में 9,138 लोग कोरोना को हराकर घर लौट गए. अब तक 21,63,391 कोविड पेशेंट्स कोरोना से जंग जीत चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 91.26 प्रतिशत है. राज्य में मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत है. अब तक हुए 1,78,35,495 लेबोरेट्री टेस्ट्स में से 23,70,507 पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल 6,71,620 लोग होम क्वारनटीन में हैं. जबकि 6,738 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में हैं. महाराष्ट्र में अभी भी 1,52,760 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में भी 500 से ज्यादा मामले

दिल्ली में कोरोना के कारण हालात अब बिगड़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में  536 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को 1 जनवरी के बाद सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 2702 तक पहुंच गए हैं. फिलहाल होम आइसोलेशन में 1438 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक दिल्ली में कुल 6,45,025 मामले हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 10,948 लोग दम तोड़ चुके हैं. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 319
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 6,31,375
अब तक हुई कुल मौत- 10,948

एक्टिव मामले- 2702
(15 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा, 15 जनवरी को थे 2795 एक्टिव केस)

होम आइसोलेशन में- 1438 मरीज
(11 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा, 11 जनवरी को होम आइसोलेशन में थे 1491 मरीज)

पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 80,856
(आरटीपीसीआर- 50,216, रैपिड एंटीजन- 30,640)
अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,35,09,270

बुधवार शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन एक्टिव केस अब भी 2 प्रतिशत हैं. इसके अलावा डेथ रेट भी 2 प्रतिशत से कम है. जबकि पॉजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से कम चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले साल सितंबर में देश में एक दिन में 96000 केस आए थे जबकि एक दिन में सबसे कम केस 9 फरवरी 2021 को आए थे. उसके बाद से कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 16 राज्यों के 70 जिलों में पिछले 15 दिन में 150 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं 17 राज्यों के 55 जिलों में नए मामलों में 100 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. मंत्रालय ने बताया है कि इनमें ज्यादातर केस देश के पश्चिमी हिस्से से हैं. वहीं, नए मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 60 प्रतिशत है जबकि वहां 45 प्रतिशत डेथ केस हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के हालात पर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की थी. पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है कि कोरोना की ये लहर अगर नहीं रोकी गई तो इसका असर पूरे देश पर पड़ सकता है. यानी पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर साफ तौर पर चेताया है.

 

Advertisement
Advertisement