scorecardresearch
 

शाम 6 बजे के बाद घर से न निकलें लड़के: महिमा चौधरी

फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी उन लोगों के विरोध में उतर आई हैं, जो ये कहते हैं कि अपनी सुरक्षा के लिए लड़कियों को रात को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

Advertisement
X
महिमा चौधरी
महिमा चौधरी

फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी उन लोगों के विरोध में उतर आई हैं, जो ये कहते हैं कि अपनी सुरक्षा के लिए लड़कियों को रात को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

Advertisement

देखें: महिमा चौधरी की अनदेखी तस्वीरें

महिमा चौधरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि लड़कियों पर किसी किस्म की पाबंदी लगाने की बजाय लड़कों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए कि वे शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर ना निकलें. महिमा चौधरी मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं.

महिमा चौधरी का यह बयान कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ. महिमा के इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने आपत्ति जताई और कहा कि महिमा को माफी मांगनी चाहिए.

खाप ने कहा था, चाउमिन की वजह से होते हैं रेप
कुछ समय पहले हरियाणा में बढ़ते रेप के मामले पर खापों ने कहा था कि राज्‍य में बलात्‍कार के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं, क्‍योंकि युवा चाउमिन खा रहे हैं. अपने कथन पर उनका तर्क ये है कि चाउमिन खाने से युवकों का हार्मोन बढ़ रहा है जिससे वह रेप के लिए उत्तेजित हो जाते हैं.

जल्द शादी कराने से रुकेंगे रेप: खाप
हरियाणा में बलात्कार के मामले सामने आने पर खाप ने कहा था कि विवाह की तय उम्र सीमा खत्‍म कर देनी चाहिए, जिससे बच्‍चों की सही समय पर शादी हो जाए और वो भटकें नहीं.

Advertisement

खाप पंचायत के एक प्रतिनिधि सूबे सिंह ने कहा था, 'लड़के और लड़कियों की शादी उनके 16 साल के होने तक कर देनी चाहिए, ताकि वे भटकें नहीं. इससे बलात्कार की घटनाओं में कमी आएगी.' एक दूसरे खाप सदस्य ने कहा था, 'बच्‍चे जैसे जवान होते हैं उनमें यौन इच्छाओं का विकास होना स्वाभाविक है जब यह पूरी नहीं होती तो वह भटक जाते हैं. इसलिए शादी की कोई न्यूनतम उम्र नहीं होनी चाहिए.'

'40 साल तक की महिलाएं बाजार न जाएं'
पिछले ही साल कई बिरादरियों की पंचायत ने महिलाओं के खिलाफ तालिबानी फरमान सुनाया था. दिल्ली से महज 50 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित बागपत में मुस्लिमों की छत्तीस बिरादरियों के तथाकथित अलम्बरदारों ने फरमान जारी किया था कि उनके गांव की 40 साल तक की कोई भी महिला बाजार नहीं जा पाएगी. महिलाएं गांव में घूम तो पाएंगी, लेकिन इसके लिए भी उनके सिर पर पल्लू होना जरूरी है.

महिलाओं के मोबाइल और ईयर फोन पर पाबंदी
बागपत में जारी हुए तालिबानी फरमान में महिलाओं के मोबाइल फोन और ईयर फोन के इस्‍तेमाल पर सख्‍त पाबंदी लगा दी गई थी. पंचायत ने अपने फरमान में प्रेम विवाह पर रोक लगाते हुए कहा कि पहले तो गांव में कोई भी प्रेम विवाह नहीं कर सकता. अगर कर लिया तो उसे गांव से निकाल दिया जाएगा. वह गांव में नहीं रह पाएगा जो अपनी पसंद से शादी करेगा. इन फरमानों का उल्‍लंघन करने पर पंचायत ने सजा की भी धमकी दे डाली थी.

Advertisement

ममता बनर्जी ने दिया था अजीब सा बयान
खाप तो खाप दूसरी तरफ हमारे नेताओं के बयान भी उनकी समझ को दिखाते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल गैंगेरप की घटना के बाद कहा था कि आजकल लड़कों और लड़कियों का आपसी मिलना-जुलना बढ़ गया है, जिसके कारण रेप के मामले ज्‍यादा आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement