उत्तर प्रदेश के महोबा में एक घर में 10 फीट का अजगर निकल आने से परिवार में दहशत फैल गई. अजगर को कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया जा सका. घर में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे और अन्य लोग अजगर से बुरी तरह डर गए. सूचना पर पहुंचे संस्था के कार्यकर्ताओं ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया. इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली.
यह मामला महोबा में कबरई थाने के महेवा गांव का है. ग्राम पंचायत महेवा में ठिल्लु नाम के किसान के मकान में अचानक अजगर दिखने के बाद हड़कंप मच गया. लोगों ने देखा तो सभी के होश उड़ गए. विशालकाय अजगर को देख सभी लोग एक तरफ हो गए और अजगर को भगाने का प्रयास करने लगे. तमाम कोशिशों के बाद अजगर जगह से नहीं हटा. इससे परिवार के लोगों में खौफ बढ़ता गया.
अजगर निकलने की सूचना गांव में फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी पर्यावरणम संस्था को दी गई. यह संस्था सांपों को पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का काम करती है.
संस्था के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किया अजगर का रेस्क्यू
सूचना पर पर्यावरणम संस्था के जगदीश मौर्य और अक्षय कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों ने कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया. जगदीश मौर्य ने कहा कि सुरक्षित तरीके से 10 फीट के अजगर का रेस्क्यू किया गया है.
वन विभाग के रेंजर को सूचना देकर अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. बताते हैं कि अजगर की लंबाई तकरीबन 9 से 10 फीट थी, जबकि उसका वजन 20 किलो था. अजगर को पकड़ने आए जगदीश मौर्य ने कहा कि उन्होंने आज तक इतने बड़े अजगर को कभी नही पकड़ा था. पहली बार अजगर का रेस्क्यू किया है.