scorecardresearch
 

मीडिया पर भड़के अखिलेश, कहा- कलाकारों से नहीं मुझसे करो सवाल

सैफई महोत्सव को लेकर आलोचना झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि युवाओं को मौका देने के लिए कार्यक्रम होता है, इसमें कोई बुराई नहीं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

सैफई महोत्सव को लेकर आलोचना झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि युवाओं को मौका देने के लिए कार्यक्रम होता है, इसमें कोई बुराई नहीं. मीडिया पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि सलमान खान उत्तर प्रदेश के अस्पताल में गए वो तो किसी ने नहीं कवर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि पूरे महोत्सव का खर्चा 7 से 8 करोड़ रुपये था और 300 करोड़ रुपये के खर्चे की रिपोर्ट छापने वाले माफी मांगें.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, 'सैफई महोत्सव बहुत पहले से हो रहा है. महोत्सव को बहुत शालीनता से वहां के लोगों के लिए कराया गया था. मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिए जो मेरी सरकार ने किया उस पर मुझे गर्व है. हमने कोई कमी नहीं छोड़ी. जिन्हें भी सवाल करना है मुझसे करें कलाकारों से सवाल न पूछें.'

मीडिया पर निकला अखिलेश का गुस्सा...
अखिलेश ने कहा, 'पत्रकारों ने पास मांगे थे और पास नहीं मिलने से नाराज होकर इस तरह की रिपोर्ट दिखाई गई. पत्रकार तो खुद वहां ऑटोग्राफ लेने के मूड में थे. एक हिंदी अखबार ने तो ये रिपोर्ट छाप दी कि 300 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ. या तो वो उस खर्चे का ब्यौरा दें या फिर जिस पत्रकार ने ऐसी रिपोर्ट लिखी उसके खिलाफ एक्शन ले. हमें संघर्ष करने पर मजबूर न करें.'

Advertisement

सलमान के अस्पताल जाने की कवरेज क्यों नहीं हुई...
अखिलेश यादव ने मीडिया पर एक और वार करते हुए कहा, 'सलमान खान के डांस की खबरें सबने दिखाई. लेकिन सलमान खान अस्पताल में गए ये किसी ने नहीं दिखाया. बच्चों से मिले और एक मां से कहा कि उसके बच्चे के इलाज का पूरा खर्चा वो उठाएंगे.'

Advertisement
Advertisement