scorecardresearch
 

मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल को मिला चाचा शिवपाल यादव का समर्थन, कल अखिलेश करेंगे मुलाकात

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हुई है. जिस पर अब 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. यहां से बीजेपी ने समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डिंपल यादव को टक्कर देने के लिए रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
डिंपल यादव और शिवपाल यादव
डिंपल यादव और शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. बुधवार को सैफई में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. शिवपाल ने अपने समर्थकों से डिंपल यादव को समर्थन करने की बात कही है. जिसके बाद सियासी गलियारों में चल रहे कयासों पर विराम लग गया है. वहीं बताया जा रहा है कि कल गुरुवार को अखिलेश यादव भी अपने चाचा शिवपाल सिंह से मुलाकात करेंगे. साथ ही शिवपाल अब डिंपल के लिए चुनाव में प्रचार कर सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव की चुनावी राह आसान करने के लिए शिवपाल सिंह यादव, जया बच्चन समेत कई लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है. सपा ने मैनपुरी में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, रामगोपाल यादव, आजम खान, जया बच्चन, शिवपाल यादव समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं. 

5 दिसंबर को होना है मतदान

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हुई है. जिस पर अब 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. यहां से बीजेपी ने समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डिंपल यादव को टक्कर देने के लिए रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है. हालांकि रघुराज शाक्य को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है.

Advertisement

रघुराज शाक्य ने शिवपाल को बताया था राजनीतिक गुरु

बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य ने शिवपाल यादव को अपना राजनीतिक गुरु बताया है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे. वह इसी साल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. रघुराज शाक्य इससे पहले सपा में थे. लेकिन शिवपाल यादव द्वारा प्रसपा के गठन के बाद वे उनके साथ आ गए थे.

सीट पर सहानुभूति की लहर

गौरतलब है कि मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी में सैफई परिवार का ये पहला चुनाव है. मुलायम के निधन से इस सीट पर सहानुभूति की लहर भी है. यही वजह है कि मुलायम परिवार से मैनपुरी सीट पर चुनाव लड़ने के दावेदारों में धर्मेंद्र यादव से लेकर तेज प्रताप यादव तक के नामों की चर्चा थी. शिवपाल यादव के खुद के भी चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह की सीट से परिवार के किसी दूसरे सदस्य को उपचुनाव लड़ाने के बजाय अपनी पत्नी डिंपल यादव पर भरोसा जताया ताकि मुलायम सिंह की सियासी विरासत उनके पास ही रहे.

Advertisement
Advertisement