scorecardresearch
 

मैनपुरी में खुलेगा सैनिक स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक उद्योग नीति बनाई है और शीघ्र ही प्रदेश में विकास के नये अवसर उपलब्ध होंगे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक उद्योग नीति बनाई है और शीघ्र ही प्रदेश में विकास के नये अवसर उपलब्ध होंगे. अखिलेश ने यह भी बताया कि जिले में शीघ्र ही एक सैनिक स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जायेगी, जिसके लिए बजट में समुचित प्रावधान किया जा रहा है.

अखिलेश ने एक पूर्व सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों को अपने निजी उद्योग धंधे लगाने के लिए उनकी सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश का वातावरण बनाने और बड़े उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए हर स्तर पर कोशिश चल रही है, इसके परिणाम शीघ्र ही दिखने लगेंगे और नौजवानों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. मुख्यमंत्री ने सेना में सेवा देने के इच्छुक नौजवानों की भर्ती के लिए जिले में शिविर आयोजित करने का सैन्य अधिकारियों से आग्रह किया.

Advertisement
Advertisement