scorecardresearch
 

UP: कानपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त कोस्टगार्ड के विमान का बायां इंजन फेल, रनवे से भटका विमान टक्कर के बाद रुका

चेन्नई से कानपुर आ रहे कोस्टगार्ड का एक विमान कानपुर एयरपोर्ट पर बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया. बता दें कि विमान का इंजन फेल हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement
X
असंतुलित विमान ने रनवे छोड़ दिया
असंतुलित विमान ने रनवे छोड़ दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रनवे से फिसलकर विमान दाईं तरफ मुड़ा
  • डोर्नियर 228 विमान का इंजन हुआ फेल

कानपुर एयरपोर्ट पर एक बहुत बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया. इसके चलते विमान अचानक दाईं तरफ मुड़ गया. विमान की स्पीड तेज होने की वजह से वह असंतुलित हो गया. लिहाजा वह रनवे को छोड़कर भागने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. 

Advertisement

रनवे से उतरने के बाद विमान थोड़ी आगे जाकर रुक गया. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक ये विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था.

बता दें कि कोस्टगार्ड विमान असंतुलित होने के बाद रनवे से भटक गया. एयरपोर्ट के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया था. जैसे ही पायलटों ने विमान को रनवे पर उतारा, वह दाईं ओर चला गया और आगे जाकर टकरा गया. 

चेन्नई से कानपुर जा रहे तटरक्षक बल के डोर्नियर 228 विमान में इंजन में खराबी आ गई. यह लैंडिंग के बाद हवाईअड्डे के एक ढांचे से टकरा गया. विमान कानपुर के चकेरी जा रहा था. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. (इनपुट-सिमर चावला)

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement