scorecardresearch
 

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, लखीमपुर DIG समेत 6 IPS अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां राज्य सरकार ने कुल 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. इसमें संजीव गुप्ता, अनिल राय, उपेंद्र अग्रवाल, राजेश मोदक , राकेश सिंह और केपी सिंह के नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
6 IPS Officers transferred in UP
6 IPS Officers transferred in UP
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादला
  • यूपी चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल

साल 2022 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. दरअसल, राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. इसमें उपेंद्र अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अनिल राय, केपी सिंह, राजेश मोदक और राकेश सिंह के नाम शामिल हैं. बता दें कि इसमें से उपेंद्र अग्रवाल ने लखीमपुर बवाल को लेकर बनाई गई निगरानी समिति की अध्यक्षता की थी. हालांकि वे तबादले के साथ इस पद पर भी बने रहेंगे.

Advertisement

-लखीमपुर के DIG उपेंद्र अग्रवाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज के रूप में तैनात किया गया है.
-संजीव गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था बनाये गए हैं.
-अनिल राय की नई तैनाती बतौर पुलिस महानिरीक्षक पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ है.

6 Officer Transferred in UP
6 Officer Transferred in UP


-केपी सिंह- पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज होंगे.
-मोदक राजेश- पुलिस महानिरीक्षक बस्ती रेंज.
-राकेश सिंह को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज के रूप में तैनात किया गया है.

बता दें कि इस माह की शुरुआत में राज्य में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था. इसमें पुलिस अधीक्षक भदोही, पुलिस अधीक्षक बदायूं, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के साथ-साथ अपर पुलिस उपायुक्त (कानपुर) का तबादला हुआ है. यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से इससे जुड़े आदेश जारी किया है.

 

Advertisement
Advertisement