scorecardresearch
 

मालवीय मैराथन से होगा काशी सफाई अभियान का आगाज

बीएचयू के सिंह द्वार पर स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा, जहां से नरेंद्र मोदी ने काशी की संसदीय सीट के लिए अपने अभियान की शुरुआत की, वहीं से अब उनके मिशन 'स्वच्छ भारत' का भी आगाज होने जा रहा है. इसके लिए मालवीय प्रतिमा से अस्सी घाट तक मालवीय मैराथन का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

बीएचयू के सिंह द्वार पर स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा, जहां से नरेंद्र मोदी ने काशी की संसदीय सीट के लिए अपने अभियान की शुरुआत की, वहीं से अब उनके मिशन 'स्वच्छ भारत' का भी आगाज होने जा रहा है. इसके लिए मालवीय प्रतिमा से अस्सी घाट तक मालवीय मैराथन का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

इसके बाद घाटों, गलियों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा. अभियान में आम शहरियों को भी भागीदार बनाने की कोशिश होगी. इसी तर्ज पर मिशन 'स्वच्छ भारत' पर अमल के लिए देशभर में मोदी की टीम स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार प्रभावी कार्य योजनाओं पर काम कर रही है.

चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर अपने पहले भाषण में काशी समेत देशभर में साफ-सफाई को सबसे जरूरी बताया था. कहा था कि विदेशी आते हैं और यहां गंदगी देख नाक-भौं सिकोड़ते हैं. मोदी ने सवाल उठाया था, 'साल 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. इस मौके पर क्या हम लोग बापू को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके एक आग्रह सफाई को पूरा नहीं कर सकते?'

भाषण में मोदी ने साफ कहा था कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत काशी से होगी और यह काम सरकार के भरोसे ही नहीं, आम लोगों की भागीदारी से पूरा होगा. मोदी के इस मिशन पर उनकी टीम तभी से लग गई. मिशन को पूरा करने के लिए लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जा रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बैठकों का सिलसिला चल रहा है. बैठकों में योजनाएं तय की जा रही हैं. इसके तहत प्रथम चरण में तीन प्रमुख कार्य तय किए गए हैं. पहला- मालवीय मैराथन का आयोजन. दूसरा- शहर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को गोद लेना. प्रतिमाओं की साफ-सफाई और उनके संरक्षण का जिम्मा बीएचयू के छात्रों का होगा. तीसरा- बीएचयू के एक किलोमीटर के दायरे में जो पार्क हैं उन्हें संवारना.

Advertisement
Advertisement