उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना बिहारीगढ़ के अन्तर्गत तीन दिन पहले ग्राम मनोहरपुर में सड़क किनारे एक युवती के शव की तलाशी पुरुष सिपाहियों द्वारा लिये जाने का मामला तूल पकड़ रहा है.
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने इस मामले की जांच बेहट के क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है.
गौरतलब है कि ग्राम मनोहरपुर के पास 20 वर्षीय युवती का गोली लगा शव बरामद हुआ था. मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने महिला शव की तलाशी के बाद चार कारतूस बरामद किये थे.
घटना के तीन दिन बीत जाने पर भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.