उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की नाक और चोटी काट दी. अब पुलिस इस केस की पड़ताल कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरनपुर के अहमदनगर मुहल्ले की निवासी रबीना के पति जाने आलम ने कथित रूप से दहेज में मोटरसाइकिल और 20 हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर कैंची से उसकी चोटी काटने के बाद नाक भी काट दी. उन्होंने बताया कि रबीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करके आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.
इनपुट: भाषा