उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में छह वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अरुण कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को बन्ना देवी क्षेत्र के नगलाखेर गांव में एक छह वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. उसका शव खेत में पाया गया था.
अपर पुलिस महानिदेशक के अनुसार सुमन नाम का युवक रविवार सुबह संदिग्ध अवस्था में अस्पताल के पास घूम रहा था. उसके गले में चोट के निशान थे. इसी बीच किसी ने फोन कर बताया कि सुमन ही बच्ची का कातिल है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी सुमन का कहना है कि उसने घटना के दिन दोपहर से ही शराब पीना शुरू कर दिया था और नशे में रात में पीड़िता को उठा ले गया और दुराचार करने के बाद उसकी हत्या कर दी. दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी पर अलीगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उन्होंने बताया कि उसके डीएनए तथा अंतर्वस्त्र की जांच करायी जाएगी.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस के सख्त रवैये की काफी आलोचना हुई थी. कुछ पुलिसकर्मी निलंबित हुए थे. शासन ने पूरे मामले की जांच अलीगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक को सौंपी थी. जांच रिपोर्ट आ गई है. कुमार का कहना है कि रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.