उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सलावा गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जिला पुलिस प्रवकता ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक संजीव 32 सलावा गांव का निवासी था. प्रवक्ता के अनुसार शव की हालत देखकर लगता है कि हत्या लाठी डंडों से पीट पीट कर की गई है.
सरधना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. हत्या की वजह प्रोपर्टी विवाद बताया जा रहा है.