एक 35 साल के शख्स ने गाजियाबाद के मसूरी इलाके में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. हैरान करने वाली बात यह है कि वह शख्स बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ गया है. पुलिस के मुताबिक, उसने मोदी से अपनी बेटी की देखभाल करने की विनती की है.
शख्स की पहचान ओम प्रकाश तिवारी के रूप में हुई है. वह लोनी इलाके में परिवार के साथ रहे थे. उनके पास बरामद सुसाइड नोट में लिखा है, 'नरेंद्र मोदी जी, आप भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले हो. मैं आर्थिक तंगी की वजह से सुसाइड कर रहा हूं. मेरी आपसे विनती है कि मेरी मौत के बाद मेरी बच्ची का ख्याल रखिएगा.'
अपने एक पन्ने के सुसाइड नोट में ओमप्रकाश ने यह भी लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें पता लगा है कि ओम प्रकाश का परिवार पिछले कुछ साल से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इसीलिए बीती रात उसने यह कदम उठाया.'
पुलिस ने बताया कि उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.