scorecardresearch
 

छान मारे लखनऊ के सारे अस्पताल, नहीं मिला कोई बेड, कोरोना संक्रमित पिता की मौत

मृतक सुशील कुमार श्रीवास्तव के बेटे आशीष श्रीवास्तव ने आजतक को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा ''पिताजी के लिए पूरे दिन हॉस्पिटल देखने के बाद हम उनको घर वापस ले आए थे, ऑक्सीजन कम हो गई थी, इसके बाद बड़ी मुश्किल से एक हॉस्पिटल जो कि प्राइवेट था उसमें एडमिट कराया, लेकिन वहां पर पहुंचते ही डॉक्टरों ने कहा कि आपने लाने में बहुत देर कर दी"

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई
  • अस्पतालों में नहीं मिल रहे बिस्तर
  • इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं मरीज

एक बेटा कोरोना संक्रमित अपने पिता के लिए पूरे लखनऊ के अस्पतालों में एक बिस्तर भी नहीं खोज सका. इलाज के अभाव में बुजुर्ग पिता ने घर पर ही दम तोड़ दिया. इससे अभी लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है.

Advertisement

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अस्पतालों के चक्कर लगाने वाले कोविड-19 मरीज सुशील कुमार श्रीवास्तव की इलाज ना मिल पाने से मौत हो गई है. मृतक सुशील कुमार श्रीवास्तव के पुत्र आशीष श्रीवास्तव ने आजतक को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा ''पिताजी के लिए पूरे दिन हॉस्पिटल देखने के बाद हम उनको घर वापस ले आए थे, ऑक्सीजन कम हो गई थी, इसके बाद बड़ी मुश्किल से एक हॉस्पिटल जो कि प्राइवेट था उसमें एडमिट कराया, लेकिन वहां पर पहुंचते ही डॉक्टरों ने कहा कि आपने लाने में बहुत देर कर दी"

मृतक सुशील कुमार श्रीवास्तव के बेटे आशीष श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा कोई मदद नहीं मिली, हालांकि उन्होंने गवर्नमेंट की वेबसाइट पर ऑनलाइन भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया था इसके बाद भी उन्हें बिस्तर नहीं मिल सका.

कल सुशील कुमार श्रीवास्तव कोविड-19 होने के बाद अस्पताल-अस्पताल भटक रहे थे उनको कहीं भी बेड नहीं मिला, जब उन्होंने ऑक्सीजन की कमी होने पर इधर उधर से ऑक्सीजन सिलेंडर अरेंज कर लिया तो उसको भी अपनी कार में रखकर अस्पतालों की खाक छानते रहे, लेकिन अपने पिता के लिए एक बिस्तर नहीं मिल सका. जब कहीं से भी कोई मदद नहीं मिल सकी तो हारकर अपने घर वापस ले गए. और अब शुक्रवार के दिन उनका देहांत हो गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए CM योगी ने आज बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके बाद यूपी सरकार ने रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. अब यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार बंद रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement