जिला गाजियाबाद के पुलिस थाने में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना गुरुवार को लोनी शहर में हुई.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात पुश्ता रोड पर शौकत नामक शख्स से नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटा गया था. उसने मदद के लिए आवाज लगाई, तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम से स्थानीय निवासी राजकुमार यादव और उसके भाई बबलू व संजय यादव की रात 8 बजे से ही क्षेत्र में गश्त में लापरवाही बरतने करने को लेकर पुलिस से बहस हुई. बौखलाए पुलिसकर्मियों ने राजकुमार को अपनी गाड़ी में डाला और पुलिस स्टेशन ले गए. आरोप है कि थाने में उसे बेरहमी से पीटा गया, लेकिन हस्तक्षेप के बाद छोड़ दिया.
पुलिसिया बर्बरता के बाद घर लौटे राजकुमार ने असहनीय दर्द की शिकायत की. उसने आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन परिजनों ने उसे रोक लिया.
शुक्रवार को उसने दर्द बढ़ने की शिकायत की. परिजन उसे जगमोहन स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां उसने गंभीर चोटों से दम तोड़ दिया.
उसके बड़े भाई बबलू ने पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ लोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि राजकुमार की मौत पुलिस की पिटाई से हुई. उसने कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार की बर्खास्तगी की मांग की.
लोनी पुलिस थाना निरीक्षक गोरखनाथ यादव ने बताया, 'तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक या दो दिन में आने की संभावना है. रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.'