उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के उत्तर क्षेत्र में आज पुलिस हिरासत में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस मामले में दो चौकी प्रभारियों समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक डाक्टर राकेश सिंह ने यहां बताया कि उत्तर थाना क्षेत्र के जैन नगर निवासी अनिल कुमार कुलश्रेष्ठ (50) पर जालौन जिले के कालपी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. उसकी गिरफ्तारी के लिए कालपी पुलिस द्वारा तहरीर दिये जाने पर उत्तर थाने की पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया था.
उन्होंने बताया कि थाने में लाए जाने के बाद अनिल को उल्टी-दस्त हुए और उसकी तबीयत काफी खराब हो गयी. इस पर उसे पहले फिरोजाबाद के जिला अस्पताल और फिर आगरा के चिकित्सालय भेजा गया, जहां तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
अनिल की पत्नी चंद्रवती और पुत्र विमल कुलश्रेष्ठ का आरोप है कि दरोगा सुरेन्द्र सिंह अनिल को यह कहकर साथ ले गये थे, उनके कुछ कागज थाने पर आये हैं, जिनकी तसदीक की जानी है. उसके बाद अनिल के साथ थाने में मारपीट की गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर उत्तर थाने से सम्बद्ध आगरागेट चौकी के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, विभवनगर चौकी के प्रभारी प्रमोद कुमार अग्निहोत्री तथा हेड मुंशी के. के. गौतम के खिलाफ मारपीट करके हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि सिंह को निलंबित भी कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.