उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के बरहपुर थाना क्षेत्र में विजयसिंहपुर जंगल के पास एक गांव में एक आदमखोर बाघ ने दस साल के एक बच्चे की जान ले ली.
वीडियो: जब दिल्ली के चिड़ियाघर में बाघ ने ली जान
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, विजयसिंहपुर जंगल के निकट बसे गांव बहेडी में शनिवार शाम घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि बच्चे की चीख सुनकर उसके पिता और गांव वालों ने बाघ पर जवाबी हमला किया. बाघ बच्चे को छोड़कर जंगल में भाग गया मगर ज्यादा खून बह जाने से बच्चे की मौत हो गई.
बताया जाता है कि बीते नौ महीनों में बाघ इस बच्चे समेत 6 लोगों पर हमला कर चुका है.