उत्तर प्रदेश में एक 25 वर्षीय युवक ने जब सोमवार को एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए कार्ड डाला उसे बिजली का झटका महसूस हुआ. यह घटना यूपी के जंघई गांव की है.
इस मामले की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की. पुलिस ने बताया कि सोमवार को तेज बारिश हो रही थी और ब्रजेश नाम का यह युवक भीगते हुए एटीएम मशीन के पास पहुंचा.
उसने जैसे ही रुपये निकालने के लिए मशीन में कार्ड डाला तो उसे करंट लग गया. एसपी दिगम्बर कुशवाहा ने कहा कि यह एटीएम मशीन एक पुरानी बिल्डिंग में स्थित है, बैंक अधिकारी डिफेक्टिव वायरिंग की जांच कर रहे हैं.