उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वहां भाभी से नाराज देवर ने अपने भाई की ही पीट-पीटकर हत्या कर दी. नाराजगी सिर्फ यह थी कि भाभी देवर के खेत में शौच करने चली गई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव कसगंजा में दो सगे भाई आपस में भिड़ गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई. मृतक के बेटे मुनीश ने थाने में शिकायत की है. मुनीश ने कहा, '28 अगस्त को मेरी मां निर्मला देवी (55) घर में शौचालय ना होने के कारण तालाब पर शौच के लिए गई थी. लेकिन तालाब के आस पास गांव के बहुत से व्यक्ति थे. फिर वह तालाब के पास ही मेरे चाचा बाबूराम (60) के खेत पर शौच करने चली गई.'
बेटे का आरोप - चाचा ने पिता को पीटा
मुनीश ने शिकायत में आगे लिखवाया, 'इस बात को लेकर कल शाम को बाबूराम व उनके बेटे राजीव, राजेश और राम अवतार सभी ने मेरी मां को गाली और मारने की धमकी दी. फिर 29 अगस्त को सुबह मेरी मां को देखकर दोबारा गाली गलौज करने लगे. इसपर मेरे पिता ने बात खत्म करने को कहा.' मुनीश ने आगे दावा किया है कि इस बात पर उन लोगों ने घर में घुसकर इन लोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. जिसमें मुनीश के पिता प्रेम राज (70) गंभीर रूप से जख्मी हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस में शिकायत के बाद अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है.आरोपी पक्ष के जो लोग हैं वे भी घायल हैं. आरोपी बाबूराम और बेटा राजीव दोनों घायल हैं. राजीव का दावा है कि उनके ताऊ का बेटा मुनीश नशा करता है और वह घर में तांक-झांक करता है. राजीव ने कहा कि विवाद की असल वजह यह ही थी.