उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अवैध संबंधों के जाल में एक 12 साल की बच्ची की उसकी ही मां के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी. हत्या से पहले बच्ची के साथ रेप की भी आशंका जताई जा रही है.
पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है. परीक्षितगढ़ पुलिस ने शनिवार को बताया कि 12 साल की बच्ची जिटौली गांव की रहने वाली थी. उसके पिता ने मीरपुर साधु नांगल निवासी नरेंद्र (पुत्र रणजीत सिंह) और उसके एक साथी पर अपनी पुत्री की हत्या और रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
तहरीर के मुताबिक नरेंद्र बच्ची के घर आता था और उसके उसकी मां के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गए थे. बच्ची ने इसका विरोध किया था. इसमें आगे कहा गया है कि गुरुवार को बच्ची की मां कहीं गई थी.
रात को नरेंद्र अपने एक साथी के साथ उसके घर आया. दोनों ने शराब पी और उसी कमरे में सो गए जहां बच्ची सो रही थी. बच्ची का पिता कमरे के बाहर अपने आठ साल के बेटे के साथ सो गया. जब वह सुबह सो कर उठा तो उसे अपनी पुत्री मृत अवस्था में पड़ी मिली. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.